US Election 2024: ‘मैं राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी का उम्मीदवार’…, बाइडन ने कहा- डेमोक्रेट्स की तरफ से नहीं कोई दबाव
डोनाल्ड ट्रंप के साथ प्रेसिडेंशियल डिबेट में बाइडन का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। उसके बाद से मीडिया में दावा किया जाने लगा कि उनकी पार्टी ही उनके खिलाफ चली गई है। अब बाइडन ने कहा है कि यह अभियान हम सबसे बड़ा है। हम मिलकर 2020 की तरह डोनाल्ड ट्रंप को हराएंगे।
By Anurag Mishra
Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 06:29:42 PM (IST)
Up to date Date: Thu, 04 Jul 2024 06:29:42 PM (IST)
एजेंसी, वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति व डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडन ने साफ कहा है कि उनके ऊपर राष्ट्रपति चुनाव से हटने का कोई दबाव नहीं है।
दरअसल, पिछले गुरुवार को अटलांटा में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के साथ प्रेसिडेंशियल डिबेट में जो बाइडन का निराशाजन प्रदर्शन रहा। उसके बाद से ही मीडिया में यह खबरें चल रही थी कि उनके ऊपर डेमोक्रेटिक पार्टी के ही वरिष्ठ नेता राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारी से हटने का दबाव बना रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पांच नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव होने वाला है। मैं अपनी पार्टी की तरफ से उम्मीदवार हूं। मेरे ऊपर चुनाव से पीछे हटने का कोई दवाब नहीं है। मुझे बाहर करने की कोई कोशिश नहीं हो रही है। हम फिर से रिपब्लिकन्स को हराएंगे।
उन्होंने कहा कि यह चुनाव हम में से किसी से भी बड़ा है। हम जिन ताकतों के सामने लड़ रहे हैं, वह एक बार फिर हम सब के लिए खतरा बनकर खड़े हैं, क्योंकि इस बार फिर से अमेरिका के मूल्य खतरे में हैं।
हम हार नहीं मानेंगे- बाइडन
बाइडन ने अपने समर्थकों को एक ईमेल भेजा, जिसमें उन्होंने कहा कि मैं एक बार पूरी तरह से स्पष्ट कह देता हूं कि मैं पीछे हटने वाला नहीं हूं। मैं हार मानने वालों में से नहीं हूं। मेरे पिता ने एक बार कहा था कि यह मायने नहीं रखता कि आप कितनी बार हारे हैं। मायने सिर्फ रखता है कि आप कितनी जल्दी उठकर उससे फिर से लड़ते हैं। हम सभी को फिर से उठकर लड़ना है।
डोनाल्ड ट्रंप को मिलकर हराएंगे
बाइडन ने कहा कि 2020 में हम सबने मिलकर डोनाल्ड ट्रंप को हराया था। हम वैसे ही 2024 में भी करके दिखाएंगे। मैं मानता हूं कि इसमें चुनौतियां आएंगी, लेकिन हम सबको मिलकर यह करना ही है।

