Inventory Market: दिन प्रतिदिन की ट्रेडिंग में नुकसान की आशंका, अच्छी तरह जान लें ये बातें

अगर हम सही जगह पर सही राशि का निवेश करते हैं तो हमें रिटर्न भी काफी अच्छा मिलता है। अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश का सोच रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। शेयर बाजार काफी जोखिम भरा होता है। इसमें छोटी सी गलती आपको बड़ा नुकसान दे सकती है।

By Ekta Sharma

Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 01:02:22 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 04 Jul 2024 01:02:22 PM (IST)

ट्रेडिंग में नुकसान से बचने के टिप्स (प्रतीकात्मक तस्वीर)

HighLights

  1. निवेश के लिए अपने विजन को लाॅन्ग टर्म रखना चाहिए।
  2. इस मार्केट में निवेश के मामले थोड़ा सतर्क रहना चाहिए।
  3. समय-समय पर प्रॉफिट बुक करते रहना चाहिए।

बिजनेस डेस्क, इंदौर। Inventory Market: वित्त सलाहकार अमनदीपसिंह सासन के मुताबिक, स्टॉक मार्केट इन्वेस्टमेंट में यह बात तो बिल्कुल सच है कि पैसे से पैसा बनता है। हम स्टाक मार्केट में अपना पैसा इन्वेस्ट करते हैं और पैसा लंबी अवधि में एप्रिशिएट होता है और हमें रिटर्न मिलता है। मगर हम में से ज्यादातर रिटेल इन्वेस्टर्स को नुकसान भी देखना पड़ता है, क्योंकि हम बिना कोई विश्लेषण के अपने दोस्त, रिश्तेदार या टेलीग्राम ग्रुप में जो मैसेज आते हैं, उनके स्टॉक टिप्स पर भरोसा कर हम इन्वेस्टमेंट करते हैं और हमें फायदे के बजाय नुकसान हो जाता है।

95 प्रतिशत लोग करते हैं डेली ट्रेडिंग

यदि आपको स्टॉक मार्केट से पैसा बनाना है तो उसके लिए सबसे पहले उस कंपनी के फंडामेंटल्स के बारे में जानकारी लेनी चाहिए। निवेश के लिए अपने विजन को लाॅन्ग टर्म रखना चाहिए, तो हम अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। ताजा सर्वे के अनुसार यह देखा गया है कि आज भी 95 प्रतिशत लोग शेयर मार्केट में डेली ट्रेडिंग करते हैं, जिसकी वजह से वे काफी नुकसान में चले जाते हैं और फिर उसे लाॅस को कवर करने के लिए और पैसा लगाते हैं। ऐसे लोग जो रोज पैसा कमाना तो चाहते हैं, लेकिन कंपनी के फंडामेंटल्स या उसके बारे में किसी प्रकार की कोई रिसर्च नहीं करते हैं।

विशेषज्ञों की राय जरूर लें

ऐसे लोगों को इस मार्केट में निवेश के मामले थोड़ा सतर्क रहना चाहिए। लंबे समय के लिए निवेश करने वाले कंपनियों को समझकर अच्छे स्टाक चुनकर निवेश करेंगे तो जोखिम बहुत कम रह जाता है। जब भी कोई निवेश करें तो विशेषज्ञों की राय जरूर लें, ताकि सही जगह पैसा लगे और नुकसान भी नहीं उठाना पड़े। कही-सुनी बातों पर भरोसा न करें और समय-समय पर प्रॉफिट बुक करते रहें। बाजार में जारी उतार-चढ़ाव तय करती है कि निवेशक को मुनाफा होगा या फिर घाटा होगा।