टीम इंडिया के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे रोहित शर्मा, जमकर किया डांस, देखें वीडियो

टीम इंडिया के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे रोहित शर्मा, जमकर किया डांस, देखें वीडियो

नई दिल्ली: टीम इंडिया ने हाल में ही टी20 विश्व कप जीतकर इतिहास रचा था. यह टीम इंडिया का दूसरा टी20 विश्व कप था. पूरी टीम को एक चार्टर्ड विमान सुबह करीब 6:05 बजे नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा. यहां टीम इंडिया के स्वागत में कोई कमी नहीं हुई. रोहित शर्मा एक झलक पाने के लिए हवाई अड्डे के बाहर बहुत सारे प्रशंसक जमा हो गए. रोहित ने यहां उतरने के बाद डांस भी किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.

रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. रोहित के साथ पूरी टीम इंडिया भी दिखाई दे रही है. रोहित ढोल की बीट पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. बता दें कि पूरी टीम इंडिया 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात करेगी और बाद में होटल वापस जाएंगे. उसी दिन यानी आज शाम 4 बजे पूरी टीम मुंबई के लिए भी जाएगी.

T20 World Cup: रोहित शर्मा की मां ने पोस्ट की तस्वीर, विराट-हिटमैन दिखें साथ, लिखा- देश को अपनी पीठ पर…

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन