Video: राहुल द्रविड़ का टीम के साथ करार खत्म, जिम्बाब्वे दौरे पर कौन बना मुख्य कोच, निभाएगा बड़ी जिम्मदेरी

Video: राहुल द्रविड़ का टीम के साथ करार खत्म, जिम्बाब्वे दौरे पर कौन बना मुख्य कोच, निभाएगा बड़ी जिम्मदेरी

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने के बाद अपने नए मिशन के लिए तैयार है. इसी फॉर्मेट में टीम इंडिया सीरीज खेलने जिम्बाब्वे दौरे पर पहुंच चुकी है. बीसीसीआई ने शुभमन गिल को 5 मैचों की सीरीज के लिए कप्तान बनाया है. टी20 विश्व कप के बाद मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का करार खत्म हो गया और अब वो टीम के साथ नहीं होंगे. नए कोच की घोषणा अब तक नहीं हुई है लिहाजा नेशनल क्रिकेट अकादमी के हेड वीवीएस लक्ष्मण को इस जिम्मेदारी के लिए चुना गया है. 6 जूलाई को भारतीय टीम इस दौरे पर पहला मैच खेलेगी.

चयनकर्ताओं ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए युवाओं को मौका दिया है. शुभमन गिल की कप्तानी में रियान पराग, अभिषेक शर्मा और हर्षित राणा जैसे इंडियन प्रीमियर लीग के स्टार को डेब्यू का मौका मिल सकता है. टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा रहे यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे और संजू सैमसन को इस सीरीज के लिए टीम में जगह दी गई है लेकिन भारत लौटने के बाद जिम्बाब्वे दौरे के लिए रवाना होंगे.

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन