Surgeon Physician Mickey Acted in Hrithik Roshan satrrer Koi Mil Gaya and Krrish | ‘कोई मिल गया’ और ‘कृष’ में नजर आए थे मिकी: ऋतिक के बचपन का रोल निभाया था, एक्टिंग छोड़ अब बन चुके हैं सर्जन

Surgeon Physician Mickey Acted in Hrithik Roshan satrrer Koi Mil Gaya and Krrish | ‘कोई मिल गया’ और ‘कृष’ में नजर आए थे मिकी: ऋतिक के बचपन का रोल निभाया था, एक्टिंग छोड़ अब बन चुके हैं सर्जन

11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘कोई मिल गया’ और 2006 में आई फिल्म ‘कृष’ में ऋतिक रोशन के बचपन का रोल निभाने वाले एक्टर मिकी धमिजानी अब सर्जन बन चुके हैं।

मिकी ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर यह जानकारी दी है।

‘कृष में काम करना बेहद खुशी की बात थी’
मिकी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘लोग अक्सर मुझसे पूछते हैं कि हमने आपको कहीं देखा है। मैंने जूनियर ‘कृष’ का किरदार निभाया था। उस फिल्म में मुझे सुपर टैलेंटेड कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला।

इसका हिस्सा बनना मेरे लिए बेहद खुशी की बात थी। एक चाइल्ड आर्टिस्ट से लेकर एक आई सर्जन बनने तक का मेरा सफर बेहद कमाल का रहा है।’

प्रियंका चोपड़ा के साथ मिकी।

प्रियंका चोपड़ा के साथ मिकी।

‘एक्टिंग से मिली सीख का मिल रहा फायदा’
मिकी ने पोस्ट में आगे लिखा, ‘एक्टिंग के दिनों से मिली सीख आई केयर के करियर में मेरे काम को प्रेरित करती रहती है। मैं इस अनोखे रास्ते के हर कदम के लिए आभारी हूं। अब मैं आपकी आई केयर के लिए एक सुपरहीरो बन सकता हूं।’

फिल्म 'कोई मिल गया' में भी मिकी ने ऋतिक के बचपन का रोल किया था।

फिल्म ‘कोई मिल गया’ में भी मिकी ने ऋतिक के बचपन का रोल किया था।

टीवी शो से किया था डेब्यू
चाइल्ड आर्टिस्ट रहे मिकी ने टीवी शो ‘घरवाली ऊपरवाली’ (2000) से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। वो करीबन 200 एड में नजर आए। साल 2003 में रिलीज हुई ‘कोई मिल गया’ से मिकी ने बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद वो ‘कृष’ में यंग कृष्णा मेहरा के रोल में नजर आए थे।

मिकी ने इंटरनेशनल सिटकॉम ‘ईट प्रे लव’ में भी काम किया था। इसमें वो जूलिया रॉबर्ट के साथ नजर आए थे।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव के साथ मिकी और उनकी फैमिली।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव के साथ मिकी और उनकी फैमिली।

2006 में रिलीज हुई ‘कृष’ में ऋतिक के अलावा रेखा, प्रियंका चाेपड़ा और नासीरुद्दीन शाह जैसे कलाकार भी नजर आए थे। यह उस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म थी।

खबरें और भी हैं…
admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन