Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में कब होगा भारत-पाकिस्तान का मैच, तारीख आई सामने

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में कब होगा भारत-पाकिस्तान का मैच, तारीख आई सामने

Champions Trophy 2025: अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल पीसीबी ने तैयार कर लिया है। यहां तक की भारत और पाकिस्तान के बीच मैच की तारीख और स्थान तय कर लिया गया है। हालांकि बीसीसीआई ने फिलहाल इस पर कोई जवाब नहीं दिया है।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Wed, 03 Jul 2024 08:08:15 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Jul 2024 08:08:15 PM (IST)

पाकिस्तान की मेजबानी में होगी चैंपियंस ट्रॉफी।

HighLights

  1. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल तैयार।
  2. लाहौर में होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर।
  3. बीसीसीआई ने अभी तक सहमति नहीं दी है।

खेल डेस्क, नई दिल्ली। Champions Trophy 2025: अगले साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टूर्नामेंट का शेड्यूल ड्राफ्ट किया है। हाल ही में टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ था। पीसीबी ने शेड्यूल में दोनों टीमों को एक ही ग्रुप में रखा है।

19 फरवरी से शुरू होग टूर्नामेंट

चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच 19 फरवरी 2025 को खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला 9 मार्च को होगा। 10 मार्च को फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी है। साथ ही बताया कि पीसीबी के शेड्यूल को बीसीसीआई ने फिलहाल मंजूरी नहीं दी है।

कब होगा भारत-पाकिस्तान मैच?

शेड्यूल के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान का मैच 1 मार्च को लाहौर में होगा। पीसीबी चेयरमैन मोहसीन नकवी ने 15 मैचों के शेड्यूल आईसीसी को दिया है। पीटीआई के अनुसार, पाक बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल सबमिच कर दिया है। सात मैच लाहौर, तीन मैच कराची और पांच मैच रावलपिंडी में खेले जाएंगे। पहला मुकाबला कराची में जबकि पहला सेमीफाइनल कराची और दूसरा सेमीफाइनल रावलपिंडी में होगा। फाइनल लाहौर में खेला जाएगा।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ग्रुप

ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड

ग्रुप बी- ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, अफगानिस्तान

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीमों की लिस्ट

विजेता उपविजेता साल
दक्षिण अफ्रीका वेस्टइंडीज 1998
न्यूजीलैंड भारत 2000
भारत और श्रीलंका संयुक्त विजेता 2002
वेस्टइंडीज इंग्लैंड 2004
ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज 2006
ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड 2009
भारत इंग्लैंड 2013
पाकिस्तान भारत 2017
admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन