MP Information: घर में भरा था चार ट्राली कचरा, नगर निगम की टीम पहुंची तो बाेला… हाथ मत लगाना मेरा करोड़ों का माल है

MP News: घर में भरा था चार ट्राली कचरा, नगर निगम की टीम पहुंची तो बाेला... हाथ मत लगाना मेरा करोड़ों का माल है

मुरैना में एक करोड़पति व्यवसायी ऐसा है, जिसे घर में कचरा जुटाने का शौक है। यह व्यापारी शहर में कचरा सेठ के नाम से महशूर है। इसके घर से नगर निगम की टीम करीब ढाई साल पहले आठ ट्राली कचरा निकालकर ले गई थी। हाल ही में निगम निगम ने घर से चार ट्रालियों में भरकर कचरा टंचिंग ग्राउण्ड पर फिंकवाया।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Wed, 03 Jul 2024 05:57:09 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Jul 2024 06:00:24 PM (IST)

करोड़पति को घर में कचरा जुटाने का शौक।

HighLights

  1. मुरैना का कचरा सेठ, जिसे कचरे समेटने का है गजब का शौक
  2. दिल्ली तक से बैग में भर लाता है कचरा, नहीं करने देता सफाई
  3. ढाई साल पहले घर से आठ ट्राली कचरा भरकर ले गया था नगर निगम

नईदुनिया प्रतिनिधि, मुरैना। किसी को घर में फूल-पौधाें के गमले रखने का शौक होता है, किसी को घर सजाने के लिए पेटिंग्स, आकर्षक लाइटें लगाने का शौक होता है तो कोई घरों को प्राचीन चीजों (एंटिक पीस) से सजाता है, लेकिन मुरैना में एक करोड़पति व्यवसायी ऐसा है, जिसे घर में कचरा जुटाने का शौक है। जहां भी कचरा मिलता है उसे उठाकर घर की छत से लेकर कमरों तक में भर देता है।

स्वजन की शिकायत के बाद नगर निगम की टीम कचरा निकालने गई तो व्यापारी इसे करोड़ों का माल बताते हुए, कचरा देने से मना करने लगा और झगड़े तक पर अमादा हो गया। यह व्यापारी शहर में कचरा सेठ के नाम से महशूर हो गया है, क्योंकि इसी के घर से नगर निगम की टीम करीब ढाई साल पहले आठ ट्राली कचरा निकालकर ले गई थी।

यह रोचक मामला मुरैना शहर के मुख्य बाजार, सदर बाजार का है। जहां रहने वाले व्यापारी योगेश गुप्ता के घर में कचरा जमा होने की शिकायत उन्हीं का स्वजन वार्ड पार्षद ममता राकेश गर्ग के पास लेकर पहुंचा और बताया, कि कचरे के कारण पूरा घर बीमार है। पार्षद ने तत्काल नगर निगम के सफाईकर्मियों की टीम बुलाई। सफाई दरोगा दाताराम ने जब योगेश गुप्ता के तीन मंजिला मकान के अंदर घुसकर देखा तो दंग रह गया।

तीसरी मंजिल में मिला कचरों का ढेर

मकान की तीसरी मंजिल के कचरों और ऊपर छत पर कचरा भरा था, जिसमें फटे-पुराने कपड़े, प्लास्टिक का सामान आदि कचरा था। करीब 10 कर्मचारियों की टीम ने ढाई घंटे की मशक्कत के बाद छत व कमराें से इतना कचरा निकाला कि बाहर गली की सड़क पर ढेर लग गया। जेसीबी की मदद से कचरे को चार ट्रालियों में भरकर टंचिंग ग्राउण्ड पर फिंकवाया गया।

naidunia_image

ये कैसा शौक…दिल्ली तक से बैग में भर लाता है कचरा

वार्ड पार्षद ने जब घर में कचरा जमा करने का कारण पूछा तो योगेश गुप्ता बोला, कि यह कचरा नहीं करोड़ों रुपये का माल है। स्वजन व आसपास के लोगों ने बताया कि रात के समय बाजार व आसपास के क्षेत्रों से कचरा जुटाकर घर में भर लेता है। इतना ही नहीं कामकाज के लिए दिल्ली जाता है, तो वहां से भी बैग में फटे-पुराने कपड़ों का कचरा भर लाता है।

जब नगर निगम की टीम कचरा उठा रही थी, तब व्यापारी योगेश गुप्ता झगड़े पर अमादा हो गया, कचरे में डले प्लास्टिक के पाइप को उठाकर पीटने तक की धौंस देने लगा। सफाईकर्मियाें ने छत व कमरों से कचरा बाहर सड़क पर फेंका तो सड़क से कचरा भरकर फिर घर में ले जाने लगा।

ढाई साल पहले आठ ट्राली कचरा निकला था

यह पहली बार नहीं है, ढाई साल पहले 12 जून 2022 को भी योगेश गुप्ता के घर से आठ ट्राली कचरा निकला था। उस समय नगर निगम की टीम ने आधा दर्जन से ज्यादा ड्रमों में नीबू, आम के छिलके, पानी निकलने के बाद खाली नारियल के खोके तक निकाले थे। बाजार के निवासियों का कहना है, कि कचरे के कारण इस घर से ऐसी बदबू उठती है कि आसपास रहने वाले लोगों का सांस लेना दूभर हो जाता है।

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन