Shatrughan Sinha discharged from hospital, REACT on surgical procedure rumours | शत्रुघ्न सिन्हा हुए अस्पताल से डिस्चार्ज: सर्जरी की खबरों को बताया अफवाह, बोले- अरे भाई मेरी सर्जरी हुई और मुझे खुद नहीं मालूम

Shatrughan Sinha discharged from hospital, REACT on surgical procedure rumours | शत्रुघ्न सिन्हा हुए अस्पताल से डिस्चार्ज: सर्जरी की खबरों को बताया अफवाह, बोले- अरे भाई मेरी सर्जरी हुई और मुझे खुद नहीं मालूम

18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बीते कई दिनों से बॉलीवुड के वेटरन एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती थे। खबरें थीं कि घर में सोफा से गिरने के बाद उन्हें चोट लग गई थी, जिसके चलते उनकी माइनर सर्जरी हुई है। अब अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने खुद सर्जरी की खबरों को अफवाह बताया है। उन्होंने कहा है कि उनकी तबीयत नहीं बिगड़ी थी, वो बस रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल गए थे।

हाल ही में टाइम्स नाउ से हुई बातचीत में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है, ‘ये बस फुल बॉडी रूटीन चेकअप था। मैं 60 साल से ऊपर के हर शख्स को इसकी सलाह दूंगा। मैं इलेक्शन कैंपेन के लिए 3 महीनों तक नॉन-स्टॉप ट्रेवल कर रहा था। उसके ठीक बाद मेरी बेटी की शादी हुई। अब मैं वो गर्म खून वाला यंग आदमी नहीं रहा, जो दिन में 3 शिफ्ट कर सकता है और इसके बाद भी पार्टी करने के लिए मुझ में एनर्जी बचे। मुझे धीमे चलने की जरुरत है।’

सर्जरी की खबरों पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है, ‘यहां तक कि मैंने कहीं पढ़ा है कि हॉस्पिटल में मेरी माइनर सर्जरी हुई है। सर्जरी को खामोश। अरे भाई मुझे सर्जरी हुई और मुझे खुद को नहीं मालूम।’

बातचीत के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने ये भी कहा है कि कुछ मुंबई के लोग एंटरटेनमेंट की खबरों के लिए इतने भूखे हैं कि उनके लिए लोग कुछ भी लिख देते हैं।

सोशल मीडिया पर लोगों का जताया आभार

अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा से X प्लेटफॉर्म (पहले ट्विटर) पर सभी लोगों का आभार जताया है। उन्होंने लिखा है, ‘जिन भी लोगों ने मेरे लिए दुआ की, प्यार दिया और बधाई वाले मैसेज भेजे, उन सबका शुक्रिया।’

पसलियों में चोट लगने की खबरे रहीं

हाल ही में आई टाइम्स नाउ की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि शत्रुघ्न सिन्हा को सोनाक्षी की शादी के 2 दिन बाद घर के लिविंग रूम में गिरने से चोट लगी थी। वो सोफा से उठ रहे थे, तभी उनका पैर कार्पेट कॉर्नर से टकराया और वो गिर गए। इस समय सोनाक्षी भी उनके साथ मौजूद थीं। खबर ये भी रहीं कि उन्हें चोट 25 जून को लगी थी, लेकिन 26 जून को दर्द बढ़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

सर्जरी की खबरों के बीच शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा ने सोशल मीडिया पर साफ किया था कि उनके पिता की सर्जरी नहीं हुई है, उन्हें वायरल फीवर और कमजोरी की शिकायत थी, जिसके चलते उन्हें अस्पताल ले जाया गया था।

आखिरी बार शत्रुघ्न सिन्हा को सनाक्षी-जहीर की शादी में स्पॉट किया गया था। सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून को मुंबई में जहीर इकबाल से शादी की है। नाराजगी की खबरों के बीच शत्रुघ्न सिन्हा पहले सिविल मैरिज के लिए सोनाक्षी के बांद्रा स्थित घर पहुंचे और फिर रिसेप्शन के लिए बैस्टियन रेस्टोरेंट।

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन