Bhopal Information: शराब पीते समय जहर को पानी समझकर पीया, अस्पताल में उपचार के दौरान मौत

Bhopal Information: शराब पीते समय जहर को पानी समझकर पीया, अस्पताल में उपचार के दौरान मौत

युवक जाटखेड़ी का रहने वाला था। वह शराब पीने का आदी था। उसे रास्ते में एक बोतल पड़ी हुई दिखाई दी, जिसमें भरा तरल पदार्थ पानी जैसा लग रहा था। युवक ने उसे शराब में मिलाकर पी लिया। थोड़ी ही देर बाद उसे होने लगीं उल्टियां।

By Brajendra rishishwar

Publish Date: Wed, 03 Jul 2024 08:04:22 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Jul 2024 08:04:22 AM (IST)

प्रतीकात्मक चित्र

HighLights

  1. जाटखेड़ी में परिवार संग रहता था युवक।
  2. तबीयत बिगड़ने पर दोस्तों को बुलाया।
  3. उसे एम्स में भर्ती कराया गया था।

नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल Bhopal Crime Information। मिसरोद थाना क्षेत्र में एक 45 वर्षीय युवक ने पानी समझकर अपनी शराब में जहर मिलाकर पी लिया। इससे उसकी मौत हो गई। युवक शराब पीने का आदी था। 1 जुलाई की सुबह उसे रास्ते में पड़ी एक बोतल दिखाई दी। उस बोतल में जहरीला पदार्थ मौजूद था।

युवक को लगा कि वह पानी है और उसने शराब में उसे मिलाकर पी लिया। थोड़ी ही देर बाद उसे उल्टी आना शुरू हो गई। दोस्तों ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया है। पोस्टमॉर्टम के बाद युवक का शव स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया है।

मिसरोद थाने में पदस्थ एएसआइ बद्री लाल ने बताया कि जाटखेड़ी निवासी सुरेश जाटव निजी काम करता था और पत्नी और बच्चों के साथ रहता था। सुरेश शराब पीने का आदी था। 30 जून की रात को वह शराब पीकर सोने चला गया। अगले दिन वह घर से कुछ काम के लिए निकला।

सुरेश को रास्ते में पड़ी एक बोतल मिली, उसमें जहरीला पदार्थ था, जो पानी के जैसा लग रहा था। सुरेश ने उसे पानी समझकर शराब के साथ मिलाकर पी लिया। थोड़ी ही देर बाद उसे उल्टी होने लगी, जिसकी सूचना उसने अपने दोस्त को दी। सुरेश को एम्स में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन