Sonakshi-Zaheer seen chilling within the swimming pool on their honeymoon | हनीमून पर निकले सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल: स्विमिंग पूल में चिल करते दिखे दोनों, सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने दिखाई रोमांटिक वेकेशन की झलक

Sonakshi-Zaheer seen chilling within the swimming pool on their honeymoon | हनीमून पर निकले सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल: स्विमिंग पूल में चिल करते दिखे दोनों, सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने दिखाई रोमांटिक वेकेशन की झलक

9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये तस्वीरें दोनों के हनीमून के दौरान ली गई हैं हालांकि दोनों कहां वेकेशन मना रहे हैं, इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

मंगलवार की शाम सोनाक्षी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में जहीर के साथ स्विमिंग पूल में चिल करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं।

सोनाक्षी ने जहीर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए ये फोटो शेयर की।

सोनाक्षी ने जहीर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए ये फोटो शेयर की।

तस्वीरों में जहीर-सोनाक्षी किसी हाईराइज बिल्डिंग के स्विमिंग पूल में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिख रहे हैं। सोनाक्षी ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘खूबसूरत सनसेट’। इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाया।

जहीर ने भी इन तस्वीरों को रिशेयर करते हुए सोनाक्षी के लिए रोमांटिक कैप्शन लिखा। उन्होंने सनसेट को सोनाक्षी की खूबसूरती के आगे फीका बताते हुए लिखा, ‘मैंने इससे ज्यादा खूबसूरती देखी’।

सोनाक्षी की शादी में उनके भाई लव सिन्हा नहीं पहुंचे थे।

सोनाक्षी की शादी में उनके भाई लव सिन्हा नहीं पहुंचे थे।

भाई ने बताई शादी न अटेंड करने की वजह

एक तरफ सोनाक्षी हनीमून पर हैं, दूसरी तरफ उनके भाई लव सिन्हा ने शादी अटेंड न करने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। लव सिन्हा ने कहा, ‘मेरी शादी अटेंड न करने की वजह बेहद साफ है, मैं कुछ लोगों से कभी नहीं जुड़ सकता, चाहे जो हो जाए।’ लव सिन्हा ने हिंट दिया है कि उनकी सोनाक्षी के ससुर इकबाल रत्नासी से नहीं बनती है।

23 जून को रजिस्टर्ड मैरिज के बाद सोनाक्षी ने ये फोटो शेयर की थी।

23 जून को रजिस्टर्ड मैरिज के बाद सोनाक्षी ने ये फोटो शेयर की थी।

23 जून को हुई थी सोनाक्षी-जहीर की शादी

सोनाक्षी और जहीर ने 23 जून को हिंदू और मुस्लिम रीति-रिवाजों से शादी न करते हुए रजिस्टर्ड मैरिज की थी। इसके बाद उन्होंने 23 जून की रात को मुंबई के बैस्टियन रेस्टोरेंट में वेडिंग रिसेप्शन दिया था जिसमें सलमान खान, रेखा, काजोल समेत फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों ने शिरकत की थी।

जहीर से शादी की खबरें सामने आने के बाद ये कयास लग रहे थे कि सोनाक्षी अपना धर्म बदल लेंगी और मुस्लिम हो जाएंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जहीर इकबाल के पिता इकबाल रत्नासी ने एक इंटरव्यू में ये बात साफ कर दी थी कि सोनाक्षी अपना धर्म नहीं बदलेंगी।

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन