Bilaspur Information: नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। सकरी के अटल आवास में डायरिया, बचाव के लिए निगम का सघन अभियान

Bilaspur News:  नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। सकरी के अटल आवास में डायरिया, बचाव के लिए निगम का सघन अभियान

निगम के जल विभाग द्वारा प्रभावित क्षेत्र में जहां से मरीज मिले हैं, वहां पानी का सैंपल लिया गया है। इसे जांच के लिए लैब भेजा गया है। निगम कमिश्नर ने पूरे क्षेत्र में विशेष ध्यान देने, साफ-सफाई और क्लोरिन टेबलेट का वितरण तथा घरों में जाकर किसी के बीमार होने का पता लगाने के अलावा पाइप लाइन की लगातार मानिटरिंग के भी निर्देश अधिकारियों को दिए हैं, ताकि किसी

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Wed, 03 Jul 2024 01:38:16 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Jul 2024 01:38:16 AM (IST)

नगर निगम की टीम ने बचाव और रोकथाम के लिए सघन अभियान शुरू कर दिया।

नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। नगर निगम सीमा क्षेत्र के सकरी स्थित अटल आवास में डायरिया की खबर मिलते ही निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने बचाव और रोकथाम के लिए सघन अभियान शुरू कर दिया। प्रभावित क्षेत्र में नगर निगम द्वारा जल विभाग, स्वास्थ्य और जोन कार्यालय की पूरी टीम को तैनात किया गया है। टीम प्रभावित क्षेत्र के प्रत्येक घरों में जाकर सर्वे कर रही है और क्लोरो सेफ लिक्विड का वितरण कर लगातार सफाई की जा रही है। इसके अलावा निगम के जल विभाग द्वारा प्रभावित क्षेत्र में जहां से मरीज मिले हैं, वहां पानी का सैंपल लिया गया है। इसे जांच के लिए लैब भेजा गया है। निगम कमिश्नर ने पूरे क्षेत्र में विशेष ध्यान देने, साफ-सफाई और क्लोरिन टेबलेट का वितरण तथा घरों में जाकर किसी के बीमार होने का पता लगाने के अलावा पाइप लाइन की लगातार मानिटरिंग के भी निर्देश अधिकारियों को दिए हैं, ताकि किसी भी प्रकार का कोई लीकेज ना हों।

उबालकर पानी पीने की समझाइश

नगर निगम द्वारा आवास परिसर में क्लोरिन लिक्विड और जिंक टेबलेट का वितरण किया जा रहा है। टीम द्वारा घर-घर जाकर लोगों को पानी उबालकर पीने,क्लोरिन को पानी में मिलाकर 20 मिनट बाद पीने तथा ओआरएस का घोल समय-समय पर लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

सफाई और पानी की टेस्टिंग

सकरी स्थित अटल आवास में साफ-सफाई का कार्य भी लगातार जारी है। सड़क,नाली और घरों के आस-पास विशेष तौर पर सफाई की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार का संक्रमण ना फैले। वहीं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर पूरे क्षेत्र को सेनिटाइज किया जा रहा है। वहीं आवास के पानी टंकी की भी सफाई की गई।

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन