World Cup 2024 में Rohit Sharma ही होंगे टीम इंडिया के कप्तान, Hardik Pandya को इस कारण नहीं मिलेगा मौका

0
6
World Cup 2024 में Rohit Sharma ही होंगे टीम इंडिया के कप्तान, Hardik Pandya को इस कारण नहीं मिलेगा मौका

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों शुरू हो चुकी हैं। आईसीसी की तरफ से शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। ऐसे में टीम इंडिया का पहला मैच 1 जून को आयरलैंड के खिलाफ होना है।

Publish Date: Solar, 07 Jan 2024 05:22 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 07 Jan 2024 05:22 PM (IST)

Rohit Sharma ही होंगे टीम इंडिया के कप्तान।

खेल डेस्क, नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों शुरू हो चुकी हैं। आईसीसी की तरफ से शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। ऐसे में टीम इंडिया का पहला मैच 1 जून को आयरलैंड के खिलाफ होना है। हर भारतीय क्रिकेट फैंस के दिमाग में एक ही सवाल है कि इस टूर्नामेंट में टीम की कमान कौन संभालेगा। हार्दिक पांड्या का नाम चर्चाओं में था क्योंकि उन्होंने बीते साल से लगभग सभी टी-20 सीरीज में टीम की कप्तानी की है।

सेलेक्टर्स की तरफ से यह माना जा रहा है कि टी-20 विश्व कप में कप्तानी के लिए रोहित शर्मा पर भरोसा जताना चाहते हैं। भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि रोहित शर्मा के अलावा सेलेक्टर्स किसी ओर को टी-20 वर्ल्ड कप में कप्तान नहीं बनाएंगे। आकाश ने कई तर्क भी दिए कि आखिर क्यों हार्दिक को कप्तानी बनाए जाने के आसार बेहद कम हैं।

हार्दिक को मिलेगी कप्तानी

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल में कहा कि मेरे अनुमान है कि टीम की कमान टी-20 वर्ल्ड कप में रोहित संभालेंगे। उसके पीछे कारण है कि हार्दिक के साथ हेल्थ इश्यू हैं। उनका एंकल वर्ल्ड कप मुड़ गया था। वह तभी से क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ टीम की तरफ से एक भी मैच नहीं खेला है। वह टेस्ट मैच से भी इस दौरान दूर ही रहे हैं। वह सीधे आईपीएल में मैच खेलेंगे। यह सब बीसीसीआई देख रहा है। ऐसे में यह सारी बातें उनके खिलाफ ही जाती हैं।

रोहित ही होंगे टी-20 वर्ल्ड कप में कप्तान

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि मेरा अनुमान है कि टी-20 इंटनरेशनल और टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित ही कप्तान रहेंगे। 2022 में टी-20 वर्ल्ड कप के बाद शायद वो कप्तान नहीं होते, क्योंकि टीम का प्रदर्शन खराब था। टीम 10 ओवर में सिर्फ 60 रन ही बना पाई थी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here