चकरभाठा क्षेत्र के ग्राम कड़ार में रहने वाले सोनू सूर्यवंशी श्रमिक हैं। वे सिरगिट्टी स्थित चूना फैक्ट्री के पास रहकर काम करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे सात महीने पहले कमाने खाने के लिए उत्तर प्रदेश गए थे। वहां से वे दो दिन पहले रविवार को अपने घर आए।
By Yogeshwar Sharma
Publish Date: Wed, 03 Jul 2024 12:53:13 AM (IST)
Up to date Date: Wed, 03 Jul 2024 12:53:13 AM (IST)
नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। सिरगिट्टी क्षेत्र स्थित आइल मिल के पास शराब पीने के लिए बुलाकर युवक ने श्रमिक पर बोतल से हमला कर दिया। इससे लहूलुहान युवक ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। घटना की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2),296, 351(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
चकरभाठा क्षेत्र के ग्राम कड़ार में रहने वाले सोनू सूर्यवंशी श्रमिक हैं। वे सिरगिट्टी स्थित चूना फैक्ट्री के पास रहकर काम करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे सात महीने पहले कमाने खाने के लिए उत्तर प्रदेश गए थे। वहां से वे दो दिन पहले रविवार को अपने घर आए। सोमवार की शाम करीब सात बजे उनके दोस्त पतलु ने फोन कर आइल मिल के पास शराब पीने के लिए बुलाया। इस पर वे अपने दोस्त से मिलने चले गए। वहां पर दोनों शराब पीते हुए आपस में बातचीत कर रहे थे। रात करीब 10 बजे पतलु ने पुरानी बातों को लेकर गाली-गलौज की। इसका विरोध करने पर उसने सोनू के सिर पर शराब की बोतल से वार कर दिया। हमले में लहूलुहान सोनू किसी तरह अपने घर पहुंचा। उसने घटना की जानकारी जान-पहचान के लोगों को देने के बाद सिरगिट्टी थाने में की है। शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।