नई दिल्ली. भारत ने T20 World Cup जीत लिया है. भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को दिलचस्प फाइनल मुकाबले में 7 रनों से हरा दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए कहा कि हमें भारतीय क्रिकेट टीम पर गर्व है. वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने भी टीम इंडिया को बधाई देते हुए कहा कि देश के लिए यह महान गौरव का क्षण है.
T20 World Cup में भारतीय टीम के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर टीम इंडिया को बधाई दी है. पीएम मोदी ने कहा, ‘चैंपियंस…हमारी टीम ने टी20 वर्ल्ड कप को अपने ही अंदाज में अपने नाम किया है. उसे अपने घर लाया है. हमें इंडियन क्रिकेट टीम पर गर्व है. यह मैच ऐतिहासिक था.’
CHAMPIONS!
Our group brings the T20 World Cup house in STYLE!
We’re pleased with the Indian Cricket Crew.
This match was HISTORIC. pic.twitter.com/HhaKGwwEDt
— Narendra Modi (@narendramodi) June 29, 2024