नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप जीतने के तीन दिन बाद भी स्वदेश नहीं लौट पाई है. भारतीय क्रिकेटरों के स्वदेश वापसी के रास्ते में तूफान रोड़ा बनकर खड़ा हो गया है. भारत की जीत के कुछ घंटे बाद ही बारबाडोस (वेस्टइंडीज) में तूफान आया और जोरों की बारिश हुई. इस कारण भारतीय क्रिकेटर होटल में कैद होने को मजबूर हो गए. भारतीय क्रिकेटर इसके बाद सोशल मीडिया के जरिए अपने परिवार और फैंस से जुड़े हुए हैं. विराट कोहली ने भी सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए हैं.
विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के 5 मिनट के भीतर ही इस फॉर्मेट का ऐलान कर दिया था. विराट के संन्यास के बाद उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने तिरंगे और ट्रॉफी के साथ उनकी तस्वीर शेयर की. अनुष्का ने इसके साथ लिखा, ‘मुझे इस आदमी से प्यार है. खुशकिस्मत हूं कि तुम्हें अपना ‘घर’ कहती हूं. अब इसका जश्न मनाओ.’ विराट के फैंस ने जवाब में लिखा, ‘हमें भी इस आदमी से प्यार है.’
इस बीच विराट कोहली का एक और वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट होटल में हैं. उनके हाथ में मोबाइल है. ‘विराट कोहली फैन क्लब’ ने ‘एक्स’ पर लिखा कि विराट कोहली अनुष्का शर्मा को वीडियो कॉल के जरिए तूफान का दृश्य दिखा रहे हैं.
Virat Kohli exhibits Hurricane to Anushka Sharma on Video Name ❤️ pic.twitter.com/j7Ru54dUMW
— Virat Kohli Fan Membership (@Trend_VKohli) July 2, 2024