बैतूल में एक युवक ने महिला के साथ मंदिर में गुपचुप विवाह करने के बाद पत्नी को साा साथ में रखने से इंकार कर दिया तो वह मुलताई थाने पहुंच गई। पुलिस ने पति को बुलाया और दोनों के स्वजन की मौजूदगी में एक साथ रहने पर उनके द्वारा सहमति दी गई। इसके बाद पुलिस थाने में ही दोनों ने एक-दूसरे को माला पहनाई
By Neeraj Pandey
Publish Date: Tue, 02 Jul 2024 07:33:27 PM (IST)
Up to date Date: Tue, 02 Jul 2024 07:33:27 PM (IST)
HighLights
- मंदिर में गुपचुप शादी के बाद पत्नी को साथ रखने से मुकरा युवक
- मुलताई थाने में पुलिस ने स्वजन की मौजूदगी में कराई दोबारा शादी
- दो साल से साथ रहने के बाद दोनों ने की थी शादी
नईदुनिया प्रतिनिधि, बैतूल: बैतूल के मुलताई में थाने में शादी हुई, दंपति ने एक दूसरे पर वरमाला डालने के बाद पुलिस और परिजनों के सामने सात फेरे लिए। दरअसल मंदिर में एक वर्ष पूर्व गुपचुप विवाह करने के बाद जब महिला को पति ने साथ में रखने से इंकार कर दिया तो वह मुलताई थाने पहुंच गई। पुलिस ने पति को बुलाया और दोनों के स्वजन की मौजूदगी में एक साथ रहने पर उनके द्वारा सहमति दी गई। इसके बाद पुलिस थाने में ही दोनों ने एक-दूसरे को माला पहनाई और साथ में रहने का शपथ पत्र भी पुलिस को दिया।
पुलिस ने कराया दोबारा विवाह
महिला के पति की मौत हो चुकी है, जबकि युवक का पत्नी से तलाक हो गया है। एक ही समाज के होने के कारण स्वजन भी तैयार हो गए। महिला का पूर्व पति से 12 वर्ष का बेटा भी है। थाने में मंगलवार को युवक- युवती ने एक-दूसरे के गले में वरमाला डाली तथा पुलिस ने विवाह कराया और स्वजन इसके साक्षी बने।
मंदिर में विवाह के बाद मुकर गया था युवक
एक दिन पूर्व युवती द्वारा युवक की थाने में शिकायत करते हुए कहा गया था कि युवक द्वारा पहले उसे विवाह करने का कहा गया था लेकिन अब मुकर रहा है, जिस पर पुलिस द्वारा युवक को थाने बुलाया गया था। इसके साथ ही दोनों पक्षों के स्वजन भी थाने पहुंचे। मंगलवार थाने में युवक-युवती के बीच पुलिस ने मध्यस्थता करते हुए युवक के विवाह के लिए तैयार होने के बाद थाने में ही एक-दूसरे के गले में वरमाला डाली गई।
दो साल से साथ रहने के बाद की थी शादी
उप निरीक्षक सोनम साहू ने बताया कि युवती ने पुलिस से मौखिक शिकायत में बताया कि उसके युवक के साथ पिछले दो वर्षों से संबंध हैं। एक वर्ष पूर्व उन्होंने गुप्त रूप से मंदिर में शादी भी कर ली थी। युवक ने किसी को भी बताने से मना किया था, लेकिन अब युवक किसी और से शादी करने का कह रहा है जिससे उसे पुलिस से शिकायत करने आना पड़ा। इस पर पुलिस द्वारा युवक सहित दोनों पक्षों के स्वजन को भी थाने बुलाया गया। आपसी विचार विमर्श के बाद दोनों पक्ष विवाह के लिए सहमत हुए।