Morena Information: कोचिंग से लौट रहे छात्र को युवकों ने बीच बाजार में बुरी तरह पीटा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
मुरैना में कुछ लड़कों ने कोचिंग से लौट रहे एक युवक को घेर कर पीट दिया,जिससे वह बुरी तरहा घायल हो गया। छात्र को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवकों की तलाश में जुट गई है।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Mon, 01 Jul 2024 06:57:34 PM (IST)
Up to date Date: Mon, 01 Jul 2024 06:57:34 PM (IST)
HighLights
- 7 से 8 लड़कों ने घेरकर छात्र को बुरी तरह पीटा
- गंभीर रूप से घायल छात्र को अस्पताल में कराया गया भर्ती
- सीसीटीवा फुटेज के आधार पर युवकों की तलाश में जुटी पुलिस
नईदुनिया प्रतिनिधि, मुरैना : मुरैना में सोमवार को आठ-दस युवकों ने फिल्मी स्टाइल में एक छात्र को बीच सड़क में घेरकर बुरी तरह पीटा। लड़के सड़क पर घायल छात्र को मरणासन्न हालत में छोड़ भाग गए। घटना देख लोग दुकान व घरों के अंदर छिपने लगे। मिल एरिया रोड पर हुई घटना सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई है। युवक को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोचिंग से लौट रहा था छात्र
जानकारी के अनुसार गंगापुर गांव का रहने वाला 17 वर्षीय रंजीत गुर्जर कक्षा 12वीं का छात्र है और जीवाजीगंज स्थित कोचिंग सेंटर पर पढ़ने जाता है। सोमवार की दोपहर वह कोचिंग से पढ़ने के बाद मिल एरिया रोड से होते हुए, नेहरू पार्क की ओर आ रहा था। इसी दौरान अस्पताल के सामने पीछे से आए दो युवकों ने रंजीत को पकड़ा और सड़क पर पटककर पीटने लगे।
घात लगाकर बैठे थे कई लड़के
देखते ही देखते आसपास पहले से घात लगाकर बैठे सात से आठ युवक और आए, जिनमें से कुछ के हाथ में सरिया व डंडे जैसे थे। सड़क पर पटककर छात्र को पहले लात-घूसों से पीटा, फिर उसके चेहरे ही चेहरे पर डंडे व सरियानुमा चीज से कई वार किए। मारपीट में छात्र वहीं बेसुध हो गया, इसके बाद सभी आरोपित वहां से भाग गए। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में यह घटना कैद हो गई। घायल छात्र को अन्य छात्राें ने जिला अस्पताल भर्ती करवाया, जहां उसकी हालत गंभीर है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे आरोपितों की पहचान में पुलिस टीम जुट गई है।

