Vijay Verma spoke on intimate scenes in ‘Mirzapur’ | ‘मिर्जापुर’ में इंटीमेट सीन पर बोले विजय वर्मा: सेट पर इंटीमेसी कॉर्डिनेटर मौजूद थे, डांस और एक्शन सीन की तरह ही इसकी कोरियोग्राफी होती है

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

‘मिर्जापुर सीजन 3’ 5 जुलाई को अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली है। सीरीज में एक्टर विजय वर्मा ने ‘छोटे त्यागी’ का किरदार निभाया है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने श्वेता त्रिपाठी (गोलू) के साथ इंटीमेट सीन को लेकर बात की। उन्होंने कहा- हम अपने पार्टनर्स से बहुत कुछ सीखते हैं। ऐसा नहीं है कि आप हर चीज खुद ही डिसकवर कर लेते हैं। जब आप किसी स्पेशल एनर्जी से मिलते हैं, तो आप लड़के से आदमी बनते हैं।

मिर्जापुर में अपना इनपुट देते हुए उन्होंने कहा- जब गोलू उसे बेल्ट देती है और कहती है- मारो, तो वह खुद को मारना शुरू कर देता है। जब मैंने यह आइडिया गुरमीत सिंह को दिया था तो वो हंसने लगे थे। मैंने उनसे कहा कि ये जो किरदार है उसे नहीं पता है कि लड़की क्या कहना चाह रही है।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए विजय ने कहा- मिर्जापुर सीजन 3 में इंटीमेट शूट के दौरान सेट पर एक इंटीमेसी कॉर्डिनेटर मौजूद था। विजय के मुताबिक कॉर्डिनेटर के होने से सेट पर एक प्रोटेक्टेड माहौल बना रहा है।

अगर आप इंटीमेसी कॉर्डिनेशन वर्कशॉप से सीखते हैं, तो आप उसे सेट पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इंटीमेट सीन की प्रैक्टिस भी डांस और एक्शन सीन की तरह ही होती है। इसमें भी आपको समझाया जाता है कि आपका सेफ जोन क्या है। आपको कहां टच करना है कहां नहीं करना है। इस सीन में आप अपनी फिलिंग्स के मुताबिक रिएक्ट नहीं करते हैं। जैसा आपको कोरियोग्राफी में बताया गया है आपको केवल वैसे ही करना होता है।

5 जुलाई को रिलीज होगी ‘मिर्जापुर 3’

सीरीज के सभी एक्टर्स मिर्जापुर की गद्दी के लिए एक बार फिर से लड़ने को तैयार दिख रहे हैं। पिछले दो सीजन के ज्यादातर एक्टर्स अपनी भूमिकाएं दोहरा रहे हैं, जबकि कालीन भैया इस बार अपने लक्ष्य को पाने के लिए और भी ज्यादा दृढ़ संकल्पित नजर आ रहे हैं। वहीं, गुड्डू पंडित, कालीन भैया को हटा कर अपना सम्राज्य स्थापित करने में लगे हैं। सीरीज में विजय वर्मा के अलावा,पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी, ईशा तलवार, अंजुम शर्मा, प्रियांशु पेन्युली, हर्षिता शेखर गौर, राजेश तैलंग, शीबा चड्ढा, मेघना मलिक और मनु ऋषि चड्ढा आदि नजर आएंगे।

खबरें और भी हैं…