New air terminal in Gwalior: दिल्ली और राजकोट हादसे के बाद ग्वालियर एयर टर्मिनल पर आया अलर्ट, सिविल टीम ने की जांच

सिविल टीम को जांच में सब ठीक मिला है। ग्वालियर का टर्मिनल हाल ही में तैयार किया गया है और अभी निर्माण करने वाली कंपनी की ओर से बाहरी सुंदरीकरण के भी कार्य किए जा रहे हैं। बता दें कि दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-एक हादसे के बाद शनिवार को गुजरात के राजकोट एयरपोर्ट की कैनोपी गिर गई थी।

By Varun Sharma

Publish Date: Mon, 01 Jul 2024 10:40:29 AM (IST)

Up to date Date: Mon, 01 Jul 2024 10:40:29 AM (IST)

New air terminal in Gwalior: दिल्ली और राजकोट हादसे के बाद ग्वालियर एयर टर्मिनल पर आया अलर्ट, सिविल टीम ने की जांच

HighLights

  1. एएआइ की ओर से सभी एयरपोर्टों के लिए जारी किए गए हैं निर्देश
  2. मानसून में हादसों की आशंका के चलते जांच
  3. प्रदेश में ग्वालियर सबसे भव्य एयरपोर्ट

नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। देश में दिल्ली और राजकोट एयरपोर्ट पर हुए हादसों के बाद ग्वालियर एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा की दृष्टि से जांच की गई है। एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया की ओर से सभी एयरपोर्टों के निर्देश जारी किए गए हैं, जिस कड़ी में ग्वालियर में एयरपोर्ट प्रबंधन ने जांच कराई। एएआइ के निर्देश आते ही ग्वालियर में राजमाता विजयाराजे एयर टर्मिनल पर सिविल टीम ने नई इमारत की विभिन्न बिंदुओं पर जांच की और रिपोर्ट तैयार की है।

बताया गया है कि यहां सिविल टीम को जांच में सब ठीक मिला है। ग्वालियर का टर्मिनल हाल ही में तैयार किया गया है और अभी निर्माण करने वाली कंपनी की ओर से बाहरी सुंदरीकरण के भी कार्य किए जा रहे हैं। बता दें कि दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-एक हादसे के बाद शनिवार को गुजरात के राजकोट एयरपोर्ट की कैनोपी गिर गई थी।

28 जून को दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट की छत गिरने के हादसे में एक कैब ड्राइवर की मौत हो गई थी, जबकि आठ लोग घायल हुए थे। वहीं मध्य प्रदेश के जबलपुर एयरपोर्ट पर 27 जून को कैनोपी गिरने से एक अधिकारी की कार क्षतिग्रस्त हो गई थी। एक के बाद एक हादसों के बाद एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया ने सभी एयरपोर्टों पर जांच के लिए निर्देश जारी किए। ग्वालियर में नई इमारत के साथ साथ पुरानी की भी जांच की गई।

प्रदेश में ग्वालियर सबसे भव्य एयरपोर्ट, 500 करोड़ रुपये हुए हैं खर्च

  • ग्वालियर का राजमाता विजयाराजे एयर टर्मिनल का शुभारंभ हाल ही में किया गया है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसका वर्चुअल लोकार्पण किया था जिसके कुछ समय बाद इसे आपरेशनल कर दिया गया। ग्वालियर के एयरपोर्ट पर पांच सौ करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है और यह प्रदेश का सबसे भव्य एयरपोर्ट है।
  • अब वर्तमान में गोला का मंदिर से भिंड रोड तक डिवाइडर पर काम चल रहा है और शनिचरा की ओर जाने वाले मार्ग को बंद किया जाएगा। इसे पहले भी बंद किया गया था लेकिन लोगों ने बैरीकेट्स को हटा दिया। इसके लिए जिला प्रशासन को भी पत्र लिखा जा चुका है।