T20 World Cup: साउथ अफ्रीका की हार के बाद एबी डिविलियर्स ने किया रिएक्ट, टीम का बढ़ाया हौसला, कहा- आप सभी…

नई दिल्ली. टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप 2024 (T20 World cup 2024) का खिताब जीत लिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया 13 साल बाद विश्व कप जीतने में कामयाब रही. साउथ अफ्रीका पहली बार किसी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा था. लेकिन वह यहां जीतने में नाकाम रहे. पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स (Ab De Villiers) ने साउथ अफ्रीका की हार के बाद रिएक्ट किया. उन्होंने अपनी टीम का हौसला बढ़ाया.

एबी डिविलियर्स ने अपने एक्स अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, “अपना सिर ऊंचा रखें, @ProteasMenCSA. आप साउथ अफ्रीका की किसी भी टीम से आगे निकल गए हैं. आप सभी हीरो हैं. अभी तो आपका सबसे बेस्ट आना बाकी है. टीम इंडिया को विश्व कप जीत की बधाई.”

हॉटस्टार पर नहीं… इस एप पर होगी भारत-जिम्बाब्वे टी20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग, जानें डिटेल्स