विराट-रोहित ने तो ले ली T20I से विदाई, लेकिन भरपाई कौन करेगा? यह सोचकर BCCI चीफ को भी हुई टेंशन!

0
4
विराट-रोहित ने तो ले ली T20I से विदाई, लेकिन भरपाई कौन करेगा? यह सोचकर BCCI चीफ को भी हुई टेंशन!
हाइलाइट्स

विराट कोहली और रोहित शर्मा अब केवल वनडे, टेस्‍ट में नजर आएंगे.आईपीएल के जरिए दोनों टी20 फॉर्मेट में सक्रिय रहेंगे.टी20 फॉर्मेट में दोनों के स्‍थान पर युवा क्रिकेटर्स को मौका दिया जाएगा.

नई दिल्‍ली. टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का फाइनल जीतकर भारत ने भले ही दूसरी बार यह खिताब अपने नाम कर लिया हो, लेकिन साथ ही टीम के लिए शनिवार देर रात एक नहीं बल्कि दो बुरी खबर भी आई. विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही दिग्‍गजों ने खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्‍यास की घोषणा भी कर दी. दोनों अब केवल भारत के लिए वनडे और टेस्‍ट में ही खेलते हुए नजर आएंगे. बीसीसीआई अध्‍यक्ष रोजर बिन्‍नी ने कहा कि टीम इंडिया में दोनों की जगह को भर पाने में दो से तीन साल का वक्‍ल लग सकता है.

बिन्नी टी20 विश्व कप का फाइनल देखने के लिए सचिव जय शाह के साथ बारबाडोस में मौजूद रहे. फाइनल के बाद बिन्नी ने कहा, “आईपीएल के माध्यम से बहुत सारे क्रिकेटर आ रहे हैं लेकिन इस अंतर को पाटने में कुछ समय लगेगा. उन्होंने हमारी टीम के लिए बहुत योगदान दिया है.”

यह भी पढ़ें:- आंसू तो विरोधी टीम के भी खूब बहे…लेकिन उसमें दर्द बहुत था, शम्‍सी-मिलर को वाइफ ने दिया दिलासा

इस बीच बीसीसीआई ने टीम के अगले कोच की तलाश शुरू कर दी है. इस दौड़ में गौतम गंभीर सबसे आगे हैं. लेकिन बिन्नी ने इस बारे में ज़्यादा कुछ नहीं बताया. “अभी तक हमारे पास कोई भी ठोस जानकारी नहीं आई है. गौतम गंभीर के पास काफ़ी अनुभव है. उन्होंने कई टीमों के साथ काम किया है.”

भारतीय टीम की वर्ल्‍ड कप जीत के बाद बीसीसीआई ने उन्‍हें एक बड़ा तोहफा भी दिया है. बीसीसीआई ने रविवार को विश्‍व कप विजेता टीम को बतौर इनाम 125 करोड़ रुपये देने का निर्णय किया है. यह राशि आईसीसी द्वारा विश्‍व कप विजेता टीम को दी जाने वाली रकम से अलग होगी. एक बात तो साफ है कि टीम इंडिया के बैटर इस जीत के बाद खूब मालामाल होने वाले हैं.

Tags: Icc T20 world cup, Roger Binny, Rohit sharma, T20 World Cup, Virat Kohli

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here