Pune Information: अचानक आया सैलाब, लोनावाल के भुशी डैम में बह गया पूरा परिवार, तीन की मौत, वीडियो

0
4
Pune News: अचानक आया सैलाब, लोनावाल के भुशी डैम में बह गया पूरा परिवार, तीन की मौत, वीडियो

पुणे को लोनावला इलाके में भुशी बांध के झरने में एक महिला और दो लड़की के डूबने की दर्दनाक घटना सामने आई है। इस घटना में एक महिला और 13 व 8 वर्षीय लड़की की मौत हो गई।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Solar, 30 Jun 2024 09:13:22 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 30 Jun 2024 09:16:17 PM (IST)

भुशी डैम में पांच लोग डूबे। (फोटो-एएनआई)

HighLights

  1. लोनावला के भुशी बांध में गंभीर हादसा।
  2. एक महिला और दो लड़की की डूबने से मौत।
  3. दो बच्चे लापता, जिनकी तलाश जारी है।

एएनआई, नई दिल्ली। Bhushi Dam Household Drowned: पुणे के लोनावला में रविवार को भयानक हादसा हो गया, जिसमें एक पूरा परिवार पानी में बह गया। इस हादसे में 36 साल की महिला सहित 13 साल और आठ साल की दो लड़कियों की मौत हो गई। भुशी डैम के पास नदी ने तीन शव बरामद किए गए।

इनके अलावा दो बच्चों की तलाश जारी है, जो पानी की तेज धाराओं में बह गए थे। पुणे पुलिस ने कहा कि बचाव अभियान आज (रविवार) के लिए रोक दिया गया है। खोज और बचाव कार्य सोमवार सुबह फिर से शुरू होगा।

हादसे का खौफनाक वीडियो आया सामने

हादसे का खौफनाक वीडियो सोशल वीडियो पर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि परिवार पानी की धाराओं के बीच घिरा हुआ है। वहां मौजूद लोग उनकी सहायता करने की कोशिश कर रहे हैं।

वीडियो में दिखाई देता है कि लोग रस्सी फेंक कर उन्हें बचाने का प्रयास करते हैं, तो कोई उन्हें एक साथ बंधे रहने की सलाह देता है। देखते ही देखते वे तेज धाराओं में बह गए।

रस्सी फेंक कर बचाने की कोशिश की

स्थानीय पुलिस ने कहा कि अंसारी परिवार भुशी डैम के पास झरना देखने आया था। इसी दौरान फ्लैश फ्लड आ गया और वे पानी की धाराओं में फंस गए। वहां मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयत्न किया, लेकिन नाकाम रहे।

हादसे के बाद तीन शव बरामद

इसके बाद कुछ देर में एक-एक करके परिवार के सदस्य पानी में बह गए। स्थानीय प्रशासन के अनुसार, हादसे में 36 वर्षीय महिला,13 साल और एक 8 साल की लड़की का शव बरामद किया गया। इनके अलावा एक 9 साल और एक चार साल के बच्चे की तलाश जारी है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here