Reasi Terror Assault: एनआईए ने रविवार को रियासी आतंकवादी हमले को लेकर राजौरी के कई स्थानों पर छापेमारी की। आतंकवादियों ने 9 जून को शिवखोरी से कटरा जा रहे यात्रियों की बस पर गोलीबारी कर दी थी, जिससे बस खाई में गिर गई थी।
By Kushagra Valuskar
Publish Date: Solar, 30 Jun 2024 05:08:55 PM (IST)
Up to date Date: Solar, 30 Jun 2024 05:13:37 PM (IST)
HighLights
- आतंकवादियों ने 9 जून को बस पर किया था हमला।
- गृह मंत्रालय ने हमले की जांच का जिम्मा एनआईए को सौंपा।
- राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने राजौरी में पांच जगहों पर छापेमारी की।
एएनआई, नई दिल्ली। Reasi Terror Assault: रियासी आतंकवादी हमले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आज (रविवार) जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में छापेमारी की। इस आतंकी हमले की जांच 15 जून को NIA ने अपने हाथ में ली थी। इसी मामले की जांच के लिए एजेंसी ने हाइब्रिड आतंकवादियों और ओवरग्राउंड वर्कर्स से जुड़े पांच स्थानों पर छापेमारी की।
9 जून को आंतकियों ने किया था हमला
9 जून को रियासी जिले के पौनी इलाके में श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकियों ने हमला किया था। बस शिव खोरी से कटरा जा रही थी। आंतकियों के हमले के बाद बस खाई में जा गिरी थी, जिसमें एक बच्चे समेत नौ लोगों की जान चली गई।
आरोपी ने स्थानों का खुलासा किया था
केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर आतंकी हमले की जांच NIA ने शुरू की। आतंकवादियों के मदद के आरोप में हाकिन दीन को गिरफ्तार किया था। एनआईए की जांच में खुलासा हुआ कि हाकिन ने आंतकियों को सुरक्षित स्थान और खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई थी।
जांच में आतंकवादियों और ओजीडब्ल्यू के बीच संबंधों की कई चीजें जब्त की गई। एनआईए ने जब्त सामग्री की जांच शुरू कर दी है।
Reasi Terror Assault | The Nationwide Investigation Company (NIA) on Sunday performed searches at 5 areas linked with hybrid terrorists and Overground Employees (OGWs) in Rajouri district of Jammu & Kashmir in reference to the Reasi terrorist assault. The NIA seized varied…
— ANI (@ANI) June 30, 2024
छह हजार रुपये के बदले आतंकियों की मदद
जांच में पता चला कि हाकिन दीन ने आतंकवादियों को शरण दी और उनकी गतिविधियों में मदद की। जांच के दौरान हाकिन ने बताया था कि आतंकवादी उसके घर में रुके थे। उसने बताया, आतंकियों ने इस काम के लिए छह हजार रुपये दिए थे।