Ravindra Jadeja: रवींद्र जडेजा ने भी किया टी-20 से संन्यास का एलान, कहा- वर्ल्ड कप जीतकर सच हुआ सपना

0
4
Ravindra Jadeja: रवींद्र जडेजा ने भी किया टी-20 से संन्यास का एलान, कहा- वर्ल्ड कप जीतकर सच हुआ सपना

रविंद्र जडेजा ने टी20 विश्व कप जीतने के बाद टी20 फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया है। उनके संन्यास का एलान करने के बाद हर फैंस आहत है, क्योंकि उनसे पहले विराट कोहली, रोहित शर्मा ने भी इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Solar, 30 Jun 2024 05:30:12 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 30 Jun 2024 05:30:12 PM (IST)

टी20 विश्वकप की ट्रॉफी के साथ रविंद्र जडेजा। (फाइल फोटो)

खेल डेस्क, इंदौर। भारतीय टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप को जीतकर हर फैंस को तोहफा दिया है, लेकिन विराट कोहली, रोहित शर्मा और अब रविंद्र जडेजा ने क्रिकेट टी20 फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया है। इन तीनों की संन्यास की खबरों ने हर भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल दुखा दिया है। रविंद्र जडेजा ने इंस्टाग्राम पर अपने संन्यास की जानकारी दी है।

जडेजा ने 10 फरवरी 2009 को अपना टी20 इंटरनेशन मैच खेला था। श्रीलंका के सामने पहली बार उतरे रवींद्र जडेजा ने 4 ओवर में 29 रन दिए थे, लेकिन उनके हाथ एक भी सफलता नहीं लगी थी। वह बल्ले से भी कुछ खास नहीं कर पाए थे। वह 7 गेंदों का सामना कर 5 रन ही बना सके थे।

खबर अपडेट की जा रही है…

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here