Katni Information : कटनी में सहेलियों के साथ नहाने गई बच्ची भादार नदी में डूबी, घर वाले करते रहे इंतजार

Katni Information : कटनी में सहेलियों के साथ नहाने गई बच्ची भादार नदी में डूबी, घर वाले करते रहे इंतजार

मध्‍य प्रदेश के कटनी में बरही थाना के खितौली चौकी में उस वक्‍त हड़कंप मच गया जब 12 वर्ष की बालिका शव मिला। दरअसल, भदार नदी के गरियारी घाट पर एक शव मिलने की सूचना मिली थी। जैसे ही लोगों ने घाट के किनारे शव देखा तो परिजनों को जानकारी दी। पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई करते हुए पीएम कराया है।

By Satish Kumar Pandey

Publish Date: Sat, 29 Jun 2024 02:20:08 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 29 Jun 2024 02:20:08 PM (IST)

नदी के घाट पर मृत मिली बच्ची।

HighLights

  1. लापता नाबालिग बच्ची का नदी घाट पर मिला शव।
  2. स्‍वजनों की शिकायत पर पुलिस कर रही है जांच।
  3. पीएम रिपोर्ट आने के बाद मामला पता चल सकेगा।

नईदुनिया न्यूज, बरही कटनी। खितौली निवासी भरत लाल कोल 48 वर्ष की पुत्री राजकुमारी गुरुवार की सुबह अपने सहेलियों के साथ गांव के ही भदार नदी के गरियारी घाट में नहाने गई हुई थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी। परिजनों ने सोचा की नदी के पास ही बसे रिश्तेदारों के यहां चली गई होगी इसलिए उन्होंने तुरंत खोज बीन नहीं की।

खितौली थाना चौकी प्रभारी को पता चली

बच्ची शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजनों द्वारा यहां वहां पता लगाया गया, लेकिन कहीं पता नहीं चला। शुक्रवार की सुबह गरियारी घाट में बच्ची के डूबने की जानकारी खितौली थाना चौकी प्रभारी को मिली।

स्‍वजनों की शिकायत पर पुलिस कर रही है जांच

खितौली चौकी प्रभारी केके पटेल मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तो पता चला कि वह लड़की राजकुमारी कोल बताई जा रही है। खितौली पुलिस द्वारा मर्ग कायम करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।पुलिस मामले की जांच भी कर रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला पता चल सकेगा।