कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति ने 21 जून को थाना पहुंचकर बताया कि उनकी 16 साल की बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई है। उन्होने अपनी बेटी के अपहरण की आशंका व्यक्त की। इस पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। प्राथमिक जांच में पता चला कि किशोरी एक युवक से मोबाइल पर बातें करती थी।
By Yogeshwar Sharma
Publish Date: Mon, 24 Jun 2024 12:48:43 AM (IST)
Up to date Date: Mon, 24 Jun 2024 12:48:43 AM (IST)
नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती का फायदा उठाते हुए युवक कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली किशोरी को भगाकर ले गया। घटना की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर नाबालिग को मंगला के दीनदयाल कालोनी से लाकर स्वजन के हवाले किया है। आरोपित युवक को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है।
कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति ने 21 जून को थाना पहुंचकर बताया कि उनकी 16 साल की बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई है। उन्होने अपनी बेटी के अपहरण की आशंका व्यक्त की। इस पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। प्राथमिक जांच में पता चला कि किशोरी एक युवक से मोबाइल पर बातें करती थी। संदेह के आधार पर पुलिस ने मंगला के दीनदयाल कालोनी में रहने वाले हरिओम जोशी (19) की तलाश शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि युवक नाबालिग को अपने घर में रखा है। इस पर पुलिस की टीम ने उसके ठिकाने पर दबिश दी। किशोरी और युवक वहां पर मिल गए। पूछताछ में किशोरी ने बताया कि युवक से उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी। इसके बाद युवक उसे शादी का झांसा देकर अपने घर ले गया था। किशोरी के बयान के आधार पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित युवक को न्यायालय के आदेश पर जेल दाखिल कराया गया है।