नूराबाद गांव में गोवंश काटने का मामला सामने आया है। इस घटना से नूराबाद में हंगामा मच गया। गोसेवक व सैकड़ों ग्रामीणों ने थाने के बाहर जमकर नारेबाजी की, आरोपितों के मकान तोड़ने व सख्त कार्रवाई करने की मांग लेकर हाईवे पर चक्काजाम तक कर दिया। पुलिस ने इस मामले में नौ लोगों पर केस दर्ज किया है।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Sat, 22 Jun 2024 01:36:57 AM (IST)
Up to date Date: Sat, 22 Jun 2024 01:36:57 AM (IST)
HighLights
- घर में काट रहे थे गोवंश, मचा हंगामा
- बोरे में भरा मिला मांस और हड्डियां
- पुलिस ने नौ पर केस किया दर्ज
नईदुनिया प्रतिनिधि, मुरैना : जिला मुख्यालय से 10 किमी दूर नूराबाद गांव में गोवंश काटने का मामला सामने आया है। एक कच्चे घर में गोकशी की जा रही थी, जिसे एक स्थानीय युवक ने देख लिया। आरोपितों ने युवक को मारने के लिए उस भी हमला कर दिया, लेकिन वह जान बचाकर भाग निकला और सीधे थाने पहुंचा। मौके से पुलिस को बोरों में भरा गाय का मांस व हड्डियां मिली हैं। इस घटना से नूराबाद में हंगामा मच गया। गोसेवक व सैकड़ों ग्रामीणों ने हाईवे पर चक्काजाम तक कर दिया। पुलिस ने इस मामले में नौ लोगों पर केस दर्ज किया है।
खिड़की के अंजरा झांका तो…
नूराबाद की बंगाली कालोनी में कुछ परिवार कच्चे मकान, टिनशेड बनाकर रह रहे हैं, जो चार से पांच साल पहले आकर बसे हैं। शुक्रवार की शाम गांव का ही रहने वाला अनीपाल सिंह गुर्जर नाम का युवक इन घरों के पास से गुजर रहा था। इस दौरान उसने एक कच्चे घर की नाली से खून की धार बहते हुए देखी और अंदर से कुछ काटे जाने की आवाजें आ रही थीं। अनीपाल ने अंदर झांककर देखा तो तीन-चार लोग गाय की बछिया को काट रहे थे।
मामले की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी उक्त कच्चे घर के अंदर पत्थरों के नींचे दाबकर रखे गए दो बोरों में गाय का मांस व हड्डियां भरी मिलीं। पास में ही गाय की चमड़ी मिली। पुलिस ने मौके से असगर खान, शमी खान, रेतुआ खान व दो महिलाओं को भी पकड़ा है।
सात लोगों पर मामला दर्ज
नूराबाद पुलिस ने इस मामले में अनीपाल के भाई दिलीप गुर्जर की शिकायत पर असगर खां, शम्मी खां, अफसर खां, रेतुआ खां, जफ्फार खान, विश्नोई, मौसम खां, इकरार खान, शारू खां के खिलाफ मप्र गोवंश वंश प्रतिषेध अधिनियम, पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम के अलावा बलवा, मारपीट, धमकाने सहित कुल 11 धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
आसपास के गांवों के लोग जुटे
गाय को काटे जाने की खबर पर सिंधिया समर्थक भाजपा नेता एंदल मावई भी अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए और आरोपितों के मकान तोड़ने व सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे। कुछ ही देर में थाने के बाहर नारेबाजी शुरू हो गई और गुस्साई भीड़ थाने से निकलकर नेशनल हाईवे, नूराबाद चौराहा पर आ गई, जहां चक्काजाम कर दिया। हालात बिगड़ते देख मुरैना शहर से लेकर बानमोर, सुमावली, रिठौरा आदि थानों का पुलिस बल नूराबाद में तैनात किया गया।