Gold and Silver Worth in MP: इंदौर में शुक्रवार को सोना कैडबरी 64260 रुपये प्रति दस ग्राम तथा चांदी 73100 रुपये प्रति किलो बोली गई।
By Lokesh Solanki
Publish Date: Sat, 03 Feb 2024 02:50 AM (IST)
Up to date Date: Sat, 03 Feb 2024 02:50 AM (IST)
Gold and Silver Worth in MP: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती का संकेत दिया गया है। इससे सोने की कीमतें शुक्रवार को दो सप्ताह के उच्चतम स्तर के करीब पहुंच गई। कामेक्स वायदा में सोना सात डालर बढ़कर 2056 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया। इसके चलते इंदौर मार्केट में सोना कैडबरी 185 रुपये उछलकर 64260 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं गुरुवार को चांदी में आई गिरावट शुक्रवार को फिर से तेजी में तब्दील हो गई। डालर पर दबाव के कारण चांदी में लेवाली फिर बढ़ गई, जिसके चलते इंदौर में चांदी चौरसा 650 रुपये बढ़कर 73100 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। कामेक्स पर चांदी 15 सेंट बढ़कर 23.18 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।
ज्वेलर्स का मानना है कि सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस होने के कारण विदेशों में सटोरियों की लेवाली बढ़ी है। केंद्रीय बैंक द्वारा मई के बाद कम से कम चार बार दरों में कटौती की उम्मीद है, जबकि अमेरिकी दरें निकट अवधि में ऊंची रहने की उम्मीद है, दरों में अंततः गिरावट की संभावना है जिसे इस सप्ताह की शुरुआत में एक बैठक में फेड अध्यक्ष जेरोम पावेल ने भी चिह्नित किया था सराफा कीमतों के लिए अच्छा संकेत है। कामेक्स सोना ऊपर में 2056 तथा नीचे में 2051 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 23.18 व नीचे में 23.08 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।
इंदौर में सोना-चांदी के बंद भाव
सोना कैडबरी रवा नकद में 64260 रुपये, सोना (आरटीजीएस) 64725 रुपये तथा सोना (91.60 कैरेट) 59290 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। गुरुवार को सोना 64075 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी चौरसा 73100 रुपये, चांदी टंच 73275 रुपये तथा चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 73000 रुपये प्रति किलो बोली गई। गुरुवार को चांदी 72450 रुपये पर बंद हुई थी।
उज्जैन सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम
सोना स्टैंडर्ड 64350 रुपये तथा सोना रवा 64250 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी पाट 73300 रुपये तथा चांदी टंच 73200 रुपये प्रति किलो बोली गई। सिक्का 800 रुपये प्रति नग रहा।
रतलाम सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम
सोना स्टैंडर्ड 64800 रुपये तथा सोना रवा 64750 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी चौरसा 73300 रुपये तथा चांदी टंच 73400 रुपये प्रति किलो बोली गई।