बुमराह की धांसू बॉलिंग के बाद इंटरव्‍यू लेने पहुंची वाइफ संजना, पूछा- ‘पूछा डिनर में…’ जस्‍सी ने लुटाया प्‍यार

बुमराह की धांसू बॉलिंग के बाद इंटरव्‍यू लेने पहुंची वाइफ संजना, पूछा- ‘पूछा डिनर में…’ जस्‍सी ने लुटाया प्‍यार

हाइलाइट्स

जसप्रीत बुमराह ने 24 गेंदों में से 15 डॉट बॉल फेंकी.जसप्रीत बुमराह ने रिजवान का विकेट लिया, जो टर्निंग प्‍वाइंट बना.मैच के बाद वाइफ संजना गणेशन ने बुमराह का इंटरव्‍यू लिया.

नई दिल्‍ली. भारत और पाकिस्‍तान के बीच मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह का जादू जमकर चला. एक वक्‍त ऐसा था जब पाकिस्‍तान को जीत को 48 गेंदों पर 48 रन की ही दरकार थी. यहां से जस्‍सी ने मोहम्‍मद रिजवान को आउट कर टीम इंडिया की वापसी करवाई. मुकाबले के बाद जस्‍सी का इंटरव्‍यू लेने के लिए उनकी पत्‍नी संजना गणेशन पहुंची. संजना टी20 वर्ल्‍ड कप में आईसीसी डिजिटल प्‍लेटफॉर्म के लिए एंकरिंग कर रही हैं. पहले संजना ने बुमराह का इंटरव्‍यू लिया, अंत में दोनों के बीच मजेदार प्‍यार भरे पल भी देखने का मिले.

इंटरव्‍यू खत्‍म होने के बाद जसप्रीत बुमराह ने संजना से कहा- आधे घंटे में फिर मिलते हैं. वहीं, संजना ने भी जवाब देते हुए पूछ लिया कि आज डिनर में क्‍या है? हालांकि संजना के सवाल पूछते ही इंटरव्‍यू वहीं खत्‍म हो गया। जस्‍सी और संजना ने कुछ साल पहले ही लव मैरिज की थी. संजना स्‍पोर्ट्स जर्नलिस्‍ट हैं. दोनों की मुलाकात इसी तर्ज पर एक इंटरव्‍यू के दौरान हुई थी. भारत-पाकिस्‍तान मैच के बाद दोनों की बातचीत का वीडियो आईसीसी की तरफ से अपने इंस्‍टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया, जो इस वक्‍त काफी ज्‍यादा वायरल हो रहा है. जसप्रीत बुमराह ने अपने चार ओवरों में 15 बॉल डॉट फेंकी. इस दौरान उन्‍होंने 14 रन देकर तीन विकेट भी लिए. यह जसप्रीत बुमराह ही थे, जो धीरे-धीरे मुकाबले को पाकिस्‍तान की पहुंच से दूर ले गए.

यह भी पढ़ें:- 24 गेंद…15 डॉट.. 3 विकेट… जसप्रीत बुमराह ने ऐसे पलट दी बाजी, भारत ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

मैच के बाद जसप्रीत बुमराह ने कहा, “रोहित शर्मा की कप्तानी बहुत स्पष्ट थी. हम थोड़े निराश थे क्योंकि हम कुल मिलाकर अधिक रन जोड़ना चाहते थे, लेकिन पहली पारी के बाद टीम की बैठक में यह स्पष्ट था कि आगे क्या है, हमारे नियंत्रण में क्या है और हम उस पर ध्यान केंद्रित करने और किसी भी तरह की घबराहट पैदा नहीं करने की कोशिश कर रहे थे.”