नई दिल्ली. भारत-पाकिस्तान का मुकाबला हुए अभी चंद घंटे ही हुए हैं कि क्रिकेटप्रेमी इन दोनों टीमों के अगले मैच के बारे में सर्च करने लगे हैं. कई क्रिकेटप्रेमी जानना चाह रहे हैं कि क्या ये दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दोबारा भिड़ सकती हैं. अगर हां तो कब और अगर नहीं तो वह कौन सा टूर्नामेंट होगा, जब भारत और पाकिस्तान फिर टकराएंगे. आइए इन सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं.
भारत और पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक ही ग्रुप ए में हैं. दोनों टीमों का मुकाबला हो चुका है, जिसमें भारत ने 6 रन से जीत दर्ज की. टी20 वर्ल्ड कप के फॉर्मेट के मुताबिक हर ग्रुप से टॉप-2 टीमें सुपर-8 राउंड में प्रवेश करेंगी. सुपर-8 में हर टीम 3 मैच खेलेगी, लेकिन वह अपने ग्रुप की टीम से नहीं भिड़ेगी. इसे यूं समझें कि अगर भारत और पाकिस्तान दोनों सुपर-8 ग्रुप में जाते हैं, तो इन दोनों टीमों का मुकाबला इस स्टेज पर नहीं होगा.
इसका मतलब यह है कि भारत और पाकिस्तान की इस टूर्नामेंट में दोबारा भिड़ंत सेमीफाइनल या फाइनल में तो हो सकती है, लेकिन सुपर-8 स्टेज पर नहीं. टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल 27 जून को खेले जाएंगे. इसके बाद 29 जून को फाइनल होगा. स्पष्ट है कि भारत और पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप में दोबारा भिड़ सकते हैं, लेकिन ऐसा तभी संभव होगा जब ये दोनों टीमें सुपर-8 स्टेज से आगे बढ़ें.
मौजूदा समय में भारतीय टीम अपने दोनों मैच जीतकर सुपर-8 की रेस में सबसे आगे है. पाकिस्तान अपने दो मैच हार चुका है, लेकिन इसके बावजूद वह सुपर-8 में पहुंच सकता है. ऐसा तब होगा जब वह अपने दोनों मैच जीते और अमेरिका की टीम अपने दोनों मैच हार जाए.
अगर टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत दोबारा नहीं होती है तो फिर इसके लिए अगले साल मार्च तक इंतजार करना होगा. मार्च 2025 में पाकिस्तान की मेजबानी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी होनी है. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला संभव है. क्रिकबज के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी ) भारत-पाक का मुकाबला लाहौर में कराना चाहता है. इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. भारतीय टीम लंबे समय से पाकिस्तान दौरे पर नहीं गई है.
Tags: Champions Trophy, Icc T20 world cup, India Vs Pakistan, Pakistan cricket, T20 World Cup, Crew india
FIRST PUBLISHED : June 10, 2024, 16:52 IST