नई दिल्ली. भारत ने पाकिस्तान को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 से उसे लगभग बाहर कर दिया है. पाकिस्तान के अब अगले राउंड में जाने की उम्मीद बेहद कम बची है. यह उम्मीद भी उसके अपने अच्छे प्रदर्शन से ज्यादा दूसरों के खराब खेल पर निर्भर करेगी. दिलचस्प बात यह है कि सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं दो और पूर्व वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड और श्रीलंका पर भी टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. इसके अलावा न्यूजीलैंड का भविष्य भी खतरे में है.
पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप ए में है. इस ग्रुप में भारत, अमेरिका, कनाडा और आयरलैंड की टीमें भी हैं. सभी टीमें दो-दो मैच खेल चुकी हैं. पाकिस्तान और आयरलैंड की टीमें अपने दोनों मैच हार चुकी हैं. भारत और अमेरिका ने अपने दोनों मैच जीते हैं. कनाडा की टीम एक मैच जीती है और एक हारी है. इस तरह अब पॉइंट टेबल में भारत पहले, अमेरिका दूसरे, कनाडा तीसरे, पाकिस्तान चौथे और आयरलैंड पांचवें नंबर पर है. हर ग्रुप से टॉप-2 टीमें सुपर-8 में प्रवेश करेंगी. फिलहाल इस रेस में भारत और अमेरिका आगे हैं.
पाकिस्तान सारे मैच जीते, अमेरिका हारे तो बने बात
पाकिस्तान के सुपर-8 में जाने की पूरा समीकरण समझना ज्यादा मुश्किल नहीं है. सुपर-8 में जाने के लिए पहले तो पाकिस्तान अपने सारे मैच जीते. फिर यह दुआ करनी होगी कि अमेरिका अपने दोनों मैच हार जाए. पाकिस्तान को अभी आयरलैंड और कनाडा से खेलना है. अगर उलटफेर नहीं हुआ तो माना जा सकता है कि पाकिस्तान ये मैच जीत लेगा. अमेरिका को अभी भारत और आयरलैंड से भिड़ना है.
आयरलैंड-कनाडा बिगाड़ सकते हैं खेल
आयरलैंड और कनाडा को अभी दो-दो मैच खेलने हैं. इन दोनों ही टीमों को अभी भारत और पाकिस्तान से भिड़ना है. वैसे तो क्रिकेट में कुछ भी संभव है, तब भी यह उम्मीद करना कि आयरलैंड या कनाडा की टीम भारत और पाकिस्तान दोनों को हरा देगी, थोड़ा ज्यादा लगता है. हां, यह संभव है कि वे किसी बड़ी टीम को हराकर एक और उलटफेर कर दें. अगर पाकिस्तान हारा तो उसका खेल वहीं खत्म हो जाएगा. अगर भारतीय टीम किसी एक टीम के खिलाफ उलटफेर का शिकार हुई तो भी उसके पास एक मैच और होगा.
ग्रुप में पहले नंबर पर रह सकता है भारत
कुलमिलाकर आयरलैंड या कनाडा के सुपर-8 में जाने की संभावना कम है. इसलिए अब ग्रुप-ए में सुपर-8 का मुकाबला अब मुख्य रूप से भारत, अमेरिका और पाकिस्तान के बीच ही है. भारत के अगले दो मैच अमेरिका और कनाडा से है. इसलिए माना जा सकता है कि भारत आसानी से सुपर-8 में जगह बना लेगा. भारतीय टीम यदि अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप खेली तो वह ग्रुप में पहले नंबर पर रह सकती है.
FIRST PUBLISHED : June 10, 2024, 13:05 IST