बहोड़ापुर इलाके में कियोस्क सेंटर संचालक पर कट्टा अड़ाकर बाइक सवार बदमाश लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। बदमाश संख्या में तीन थे और दुकान से महज 300 मीटर दूर ही संचालक को उस समय लूटा, जब वह अपने कर्मचारी के साथ घर जा रहा था।
By amit mishra
Publish Date: Mon, 10 Jun 2024 08:31:23 AM (IST)
Up to date Date: Mon, 10 Jun 2024 08:31:23 AM (IST)
HighLights
- बहोड़ापुर इलाके में रात 10:30 बजे तीन बदमाशों ने की वारदात
- बदमाश संख्या में तीन थे और दुकान से महज 300 मीटर दूर ही संचालक को लूटा
नप्र, ग्वालियर। बहोड़ापुर इलाके में कियोस्क सेंटर संचालक पर कट्टा अड़ाकर बाइक सवार बदमाश लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। बदमाश संख्या में तीन थे और दुकान से महज 300 मीटर दूर ही संचालक को उस समय लूटा, जब वह अपने कर्मचारी के साथ घर जा रहा था। वारदात रात करीब 10.30 बजे हुई। पुलिस ने वारदात के बाद सीसीटीवी कैमरे भी देखे, लेकिन लुटेरों का सुराग नहीं लग सका है।
अंधेरा होने की वजह से लुटेरों के चेहरे और गाड़ी स्पष्ट नजर नहीं आ सके। पुलिस पूरे रूट पर लगे कैमरे देख रही है। बहोड़ापुर इलाके में लगातार लूट की वारदात हो रही हैं। इससे पहले महिला को लूटने वाले बदमाशों को पुलिस ने जेल भेजा। बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आनंद नगर स्थित तिकोनियां के पास रहने वाले नवीन सेन कियोस्क सेंटर संचालक हैं। घर के पास ही उनकी दुकान है, जहां कियोस्क चलाते हैं। रात को दुकान बंद कर वह घर के लिए रवाना हुए। उनके बैग में 30 हजार रुपये रखे थे। वह अपने कर्मचारी के साथ बाइक से घर जा रहे थे।
दुकान से करीब 300 मीटर ही आगे पहुंचे होंगे, बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश आए। बदमाशों ने ओवरटेक कर बाइक रोकी। फिर नवीन पर कट्टा अड़ाया और बैग छीन ले गए। बदमाशों के जाने के बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने नाकाबंदी की, सीसीटीवी कैमरे भी देखे लेकिन अभी आरोपितों का सुराग नहीं लगा है।
रैकी कर वारदात, रोज 1 से 1.25 लाख रुपये होते हैं बैग में
नवीन ने पुलिस को बताया कि जिस तरह से घटना हुई है, उससे साफ है- वारदात रैकी कर की गई है। हर रोज बैग में 1 से 1.25 लाख रुपये होते हैं। इस बार ही 30 हजार रुपये थे, क्योंकि कियोस्क सेंटर पर कम लोग आए थे। यह रुपये लेकर जा रहे थे, दुकान से निकलकर 300 मीटर आगे ही पहुंचे थे कि लूट हो गई।