IND vs PAK T20 World Cup: कोहली ने जब पाकिस्तान को अकेले नेस्तनाबूद किया, देखिए आखिरी ओवर का VIDEO

IND vs PAK T20 World Cup: कोहली ने जब पाकिस्तान को अकेले नेस्तनाबूद किया, देखिए आखिरी ओवर का VIDEO

नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का बहुप्रतीक्षित मुकाबला आज रात 8 बजे शुरू होगा. इस मुकाबले से पहले क्रिकेटप्रेमियों को विराट कोहली की दो साल पुरानी वह पारी जरूर याद आ रही होगी, जिसने पाकिस्तान को नेस्तनाबूद कर दिया था. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 160 रन का लक्ष्य दिया था. भारतीय टीम इसके जवाब में 31 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी थी. भारतीय क्रिकेटफैंस के कंधे गिरे हुए थे, लेकिन कोहली का विराट रूप आना अभी बाकी था.

भारत और पाकिस्तान का यह मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला गया था. रोहित शर्मा की अगुवाई में उतरी भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 8 विकेट पर 159 के स्कोर पर रोका. इसके जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही. भारत के दोनों ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल 4-4 रन बनाकर आउट हो गए.

IND vs PAK T20 World Cup Stay Updates: क्या शिवम दुबे की जगह संजू सैमसन को मिलेगी प्लेइंग XI में जगह

तीसरे नंबर पर आए विराट कोहली ने एक छोर संभाला, लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे. सूर्यकुमार यादव 15 और अक्षर पटेल 4 रन बनाकर आउट हुए. 31 रन पर 4 विकेट गंवाने वाली भारतीय टीम को इसके बाद विराट कोहली और हार्दिक पंड्या की साझेदारी ने संभाला. इन दोनों ने भारत को 31 रन से 144 रन तक पहुंचा दिया.