IND vs PAK T20 World Cup Dwell Updates: क्या शिवम दुबे की जगह संजू सैमसन को मिलेगी प्लेइंग XI में जगह

IND vs PAK T20 World Cup Dwell Updates: क्या शिवम दुबे की जगह संजू सैमसन को मिलेगी प्लेइंग XI में जगह

नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप का बहुप्रतीक्षित मुकाबला कुछ घंटों बाद अमेरिका में शुरू होने जा रहा है. यह मैच भारत और पाकिस्तान दोनों के लिए अलग-अलग नजरिए से अहम है. भारतीय टीम इस मैच को जीतकर पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर आने की कोशिश करेगी. अमेरिका से हार चुके पाकिस्तान के लिए यह मैच करो या मरो जैसा बन गया है. अगर पाकिस्तान हारा तो उसे ट्रॉफी तो दूर सुपर-8 के भी लाले पड़ सकते हैं.

टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला आज 9 जून को होने जा रहा है. यह मुकाबला रात 8 बजे (भारतीय समय) से खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी है. पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप में भारत से 7 में सिर्फ एक मैच जीता है. भारत ने पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप में 5 बार हराया. एक मैच टाई रहा.

भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने पहले मैच में आयरलैंड को आसानी से हरा दिया था. न्यूयॉर्क में खेले गए इस मैच की पिच को लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा कि पिच क्यूरेटर भी पूरे यकीन के साथ नहीं कह पाएंगे कि यह कैसा बिहैव करेगी. रोहित को मैच में अतिरिक्त उछाल की वजह से चोट भी लगी थी.

न्यूयॉर्क की पिच को देखते हुए कई दिग्गज भारतीय प्लेइंग इलेवन में बदलाव की सलाह दे रहे हैं. इनका कहना है कि पिच बैटिंग के लिए अच्छी नहीं है. इस पर बड़े शॉट नहीं खेले जा सकते. ऐसे में भारत को प्लेइंग इलेवन में शिवम दुबे की जगह संजू सैमसन को शामिल कर लेना चाहिए, जो दबाव पड़ने पर सिंगल-डबल लेकर पारी संवारना जानते हैं.

FIRST PUBLISHED : June 9, 2024, 10:39 IST