T20 World Cup में बना सबसे छोटा स्कोर, 40 रन भी नहीं… वेस्टइंडीज ने किया नौसिखियों को शिकार

T20 World Cup में बना सबसे छोटा स्कोर, 40 रन भी नहीं… वेस्टइंडीज ने किया नौसिखियों को शिकार

नई दिल्ली. वेस्टइंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप में युगांडा की टीम को 39 रन पर आउट कर दिया. इसके साथ ही युगांडा ने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे छोटे स्कोर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. नीदरलैंड ने 10 साल पहले वर्ल्ड कप 2014 में लोएस्ट स्कोर बनाया था. डच टीम तब श्रीलंका के खिलाफ चटगांव में 10.3 ओवर में 39 रन पर ऑलआउट हो गई थी.

वेस्टइंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को युगांडा को 134 रन से हराया. मेजबान वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 173 रन बनाए. इसके बाद युगांडा को 39 रन पर ढेर कर दिया. अफ्रीकन टीम युगांडा सिर्फ 12 ओवर ही बैटिंग कर सकी. उसकी ओर से सिर्फ जुमा मियागी ही 10 की रनसंख्या पार कर सके. उन्होंने 20 गेंद खेलकर 13 रन बनाए.

T20 world cup 2024: पहले बारिश का कहर और फिर ऑस्ट्रेलिया की मार, इंग्लैंड पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा

युगांडा की टीम को इस शर्मनाक हालत में पहुंचाने का सबसे अधिक श्रेय अकील हुसैन को जाता है. वेस्टइंडीज के इस स्पिनर युगांडा के 5 बैटर्स को पैवेलियन भेजा. अकील हुसैन का बॉलिंग एनालिसिस 4-0-11-5 रहा. अकील हुसैन को इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

इस जीत के बाद वेस्टइंडीज के 2 मैच से 4 अंक हो गए हैं. मेजबान टीम पॉइंट टेबल में ग्रुप सी में अफगानिस्तान के बाद दूसरे नंबर पर है. अफगानिस्तान के भी वेस्टइंडीज के बराबर ही अंक है, लेकिन वह नेट रनरेट में बेहतर स्थिति में है. युगांडा की टीम 2 अंक के साथ पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है. पापुआ न्यू गिनी (0) चौथे और न्यूजीलैंड (0) पांचवें नंबर पर है.

Tags: Icc T20 world cup, Quantity Sport, T20 World Cup, West indies