नई दिल्ली. भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज आज बुधवार को करने जा रही है. भारतीय टीम का टूर्नामेंट में पहला मैच आयरलैंड से होना है. वही, आयरलैंड, जो वर्ल्ड कप में बड़े उलटफेर करने के लिए जाना जाता है. निश्चितरूप से भारतीय टीम शुरुआती मैच से ही सतर्कता और मजबूती के साथ उतरेगी. भारतीय टीम खिताब जीतने की दावेदार है और कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ चाहेंगे कि यह दावेदारी सच्चाई मे तब्दील हो. वजह कप्तान रोहित और कोच द्रविड़ दोनों के लिए ही यह आईसीसी ट्रॉफी जीतने का आखिरी मौका हो सकता है.
रोहित शर्मा 37 साल के हो चुके हैं. माना जा रहा है कि रोहित बतौर कप्तान आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे हैं. अगले वर्ल्ड कप में उनके खेलने के बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन इतना तो तय है कि यदि वे अगला वर्ल्ड कप खेलते भी हैं तो कप्तान नहीं होंगे. यानी यह बतौर कप्तान आईसीसी ट्रॉफी जीतने का आखिरी मौका है.
टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम के सदस्य थे रोहित
हालांकि, रोहित बतौर खिलाड़ी अपने करियर की शुरुआत में टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे थे. भारतीय टीम ने 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप जीता था. इस विजेता टीम के सदस्य रोहित भी थे.
इसी तरह राहुल द्रविड़ के लिए भी यह आईसीसी ट्रॉफी जीतने का आखिरी मौका है. द्रविड़ ने बतौर खिलाड़ी 1999, 2003 का वर्ल्ड कप खेला. इसके बाद वर्ल्ड कप 2007 में वे बतौर कप्तान उतरे. लेकिन इन तीनों ही मौकों पर भारतीय टीम चैंपियन नहीं बन सकी.
रोहित का कार्यकाल वर्ल्ड कप तक ही
राहुल द्रविड़ के पास अब बतौर कोच आईसीसी ट्रॉफी जीतने का मौका है. हालांकि, यह पहली बार भी नहीं है. भारतीय टीम राहुल द्रविड़ के कोच रहते वनडे विश्व कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन खिताब से दूर रह गई थी. द्रविड़ का कार्यकाल मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो रहा है. ऐसे में द्रविड़ की कोशिश होगी भारत यह वर्ल्ड कप जरूर जीते ताकि बतौर खिलाड़ी ना सही, पर बतौर कोच तो उनके नाम एक आईसीसी ट्रॉफी रहे.
Tags: Icc T20 world cup, Rahul Dravid, Rohit sharma, T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : June 5, 2024, 10:40 IST