Jabalpur Crime : बरेला से पांढुर्णा ले जाकर मंदिर में की पत्नी की हत्या
Jabalpur Crime : पति को पांढुर्णा के सौंसर थाने की पुलिस ने किया गिरफ्तार, बेटियों की भी हत्या का था प्लान। दुर्गेश का पहला विवाह लगभग 11 साल पहले हुए था, लेकिन पहली पत्नी ने छोड़ दिया था। आरती के भी पहले पति ने छोड़ दिया था।
By Pankaj Tiwari
Publish Date: Wed, 31 Jan 2024 07:20 AM (IST)
Up to date Date: Wed, 31 Jan 2024 07:20 AM (IST)

HighLights
- प्लान के मुताबिक दुर्गेश ने बच्चों को मंदिर परिसर में छोड़ा।
- सीसीटीवी खंगाले, तो दुर्गेश पत्नी के साथ जाते नजर आया।
- मंदिर के पीछे की पत्नी के सिर पर पत्थर से ताबड़तोड़ वार किए।
Jabalpur Crime : जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। बरेला में रहने वाला एक व्यक्ति पत्नी और बच्चों को पांढुर्णा जिला के मंदिर में ले गया। इस मंदिर के पीछे आरोपित पती ने 25 जनवरी को पत्नी के सिर पर पत्थर पटककर उसे मौत के घाट उतार दिया। मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने यह भी कबूला कि वह पत्नी के साथ दो बेटियों की भी हत्या करना चाहता था, लेकिन उसे मौका नहीं मिला।
पांढुर्णा के सौंसर थाने के प्रभारी बलवंत कौरव ने मंगलवा को बताया कि बरेला के वार्ड क्रमांक 11 में रहने वाले दुर्गा प्रसाद भूमिया उर्फ दुर्गेश से लगभग दस साल पूर्व आरती उर्फ शारदा का विवाह हुआ था। दोनों के सात और छह साल की दो बेटियां हैं। कुछ समय पूर्व से दुर्गेश को पत्नी के चरित्र पर संदेह था। इसी वजह से उसने हत्या की योजना बनाई। जिसके बाद वह 18 जनवरी को पत्नी और बेटियों को लेकर तीन सौ किलोमीटर दूर पांडुर्णा जिले के जामसांवली मंदिर पहुंचा। पूरा परिवार मंदिर परिसर में ही रुका।
पत्थर से कुचला, कैमरे में दिखा
प्लान के मुताबिक दुर्गेश ने बच्चों को मंदिर परिसर में छोड़ा और 25 जनवरी को पत्नी के साथ मंदिर के पीछे की तरफ पहुंचा। जहां उसने पत्नी के सिर पर पत्थर से ताबड़तोड़ वार किए और उसकी हत्या कर दी। इसके बाद वह मंदिर में लौट आया। कुछ समय बाद पुलिस को मंदिर परिसर में पीछे महिला की लाश पड़ी होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पहले तो मृतका की पहचान की। इसके बाद जब सीसीटीवी खंगाले, तो दुर्गेश पत्नी के साथ जाते नजर आया। पुलिस टीम ने 26 जनवरी को उसे पकड़ा। पूछताछ की, तो उसने हत्या की बात कबूली। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी कौरव के अनुसार दुर्गेश का पहला विवाह लगभग 11 साल पहले हुए था, लेकिन उसकी पहली पत्नी ने उसे छोड़ दिया था। वहीं आरती के भी पहले पति ने उसे छोड़ दिया था। जिसके बाद आरती ने दुर्गेश से प्रेम विवाह किया था। जिसके बाद से आरती के मायके वालों ने उससे सम्बंध तोड़ लिया था। आरती की हत्या की खबर मिलने पर भी मायके वाले नहीं पहुंचे। जिसके बाद सौंसर थाने की पुलिस ने दोनों बच्चों को दुर्गेश की मां के सुपुर्द किया।


