LPG Gasoline Cylinder Value: लोकसभा चुनाव परिणाम से पहले महंगाई से राहत, 70 रुपये सस्ता हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर

0
3
LPG Gasoline Cylinder Value: लोकसभा चुनाव परिणाम से पहले महंगाई से राहत, 70 रुपये सस्ता हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर

ऑयल कंपनियों ने गैस सिलेंडर की नई कीमतें जारी कर दी है। जिसके अनुसार कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में करीब 70 रुपये की कटौती की गई है।

By Bharat Mandhanya

Publish Date: Sat, 01 Jun 2024 09:12:15 AM (IST)

Up to date Date: Sat, 01 Jun 2024 09:57:40 AM (IST)

इंडियन ऑयलल कंपनियों ने गैस सिलेंडर की नई कीमतें जारी कर दी है

HighLights

  1. गैस सिलेंडर की नई कीमतें जारी
  2. कमर्शियल गैस सिलेंडर करीब 70 रुपये सस्‍ता
  3. घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव नहीं

LPG Gasoline Cylinder Value नई दिल्‍ली, एजेंसी। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के परिणाम से पहले सरकार ने महंगाई से राहत देने वाला कदम उठाया है। जिसके चलते 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में करीब 70 रुपये की कटौती की गई है और यह कटौती आज से ही लागू हो चुकी है।

गौरतलब है कि प्रत्येक माह की एक तारीख को गैस सिलेंडर के नए दाम (LPG Gasoline Cylinder New Value) जारी किए जाते हैं। इसी के चलते इंडियन ऑयल कंपनियों ने गैस सिलेंडर के नए दाम जारी किए हैं। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली में 19 किलो वाला गैस सिलेंडर दिल्‍ली 69.50 रुपये, मुंबई में 69.50 रुपये कलकत्ता में 72 रुपये और चेन्नई में 70.50 रुपये सस्ता मिलेगा।

नई कीमतों के अनुसार दिल्ली में अब कमर्शियल गैस सिलेंडर (Gasoline Cylinder Value in Delhi) 1745.50 रुपये के बजाए 1676 रुपये का मिलेगा। वहीं मुंबई में गैस सिलेंडर की कीमत 1698.50 रुपये से घटकर 1629 रुपये हो गई है। कलकत्ता में कीमत 1859 रुपये से घटकर 1787 रुपये और चेन्नई में 1911 रुपये में घटाकर 1840.50 रुपये कर दी गई है।

naidunia_image

लगातार तीसरे महीने कम हुई कीमत

बता दें कि ऑयल कंपनियों ने इससे पहले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में अप्रैल और मई में भी कटौती थी। उस समय करीब 20 रुपये कम किए गए थे। वहीं अब करीब 70 रुपये दाम कम किए गए हैं। लिहाजा यह लगातार तीसरा महीना है, जब इनकी कीमतों में कमी आई है।

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव नहीं (Domestics Gasoline Cylinder Value)

ऑयल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है, लिहाजा इसकी कीमत यथावत रहेगी। फिलहाल दिल्‍ली में 14 किलो वाला घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत सामान्‍य उपभोक्ताओं के लिए 803 रुपये और उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए 603 रुपये है। जबकि मुंबई में 802.50 रुपये, कलकत्ता में 829 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर मिल रहा है।

  • ABOUT THE AUTHOR
    Author

    भरत मानधन्‍या ने इंदौर स्थित चोइथराम कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में BAJMC में स्नातक की पढ़ाई की है और स्‍कूल ऑफ इकोनॉमिक्‍स (देवी अहिल्‍या विश्‍वविद्यालय) से MA Economics की उपाधि प्राप्‍त की है।

    पत्रकारिता क …

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here