India-Pakistan T20 WC: भारत-पाकिस्तान टी-20 विश्व कप मैच पर लोन वूल्फ अटैक का खतरा, न्यूयॉर्क में बढ़ाई गई सुरक्षा

0
11
India-Pakistan T20 WC: भारत-पाकिस्तान टी-20 विश्व कप मैच पर लोन वूल्फ अटैक का खतरा, न्यूयॉर्क में बढ़ाई गई सुरक्षा

भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को न्यूयॉर्क के आइजनहावर पार्क स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा।

By Arvind Dubey

Publish Date: Thu, 30 Could 2024 10:30:15 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 30 Could 2024 10:36:44 AM (IST)

ICC WC T20 IND vs PAK: आशंका जताई जा रही है कि मैच के दौरान लोन वूल्फ अटैक को अंजाम दिया जा सकता है।

HighLights

  1. 1 जून से हो रही आईसीसी टी-20 विश्व कप की शुरुआत
  2. पहली बार अमेरिका भी कर रहा मेजबानी
  3. टीम इंडिया का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड से

एजेंसी, न्यूयॉर्क। टी-20 विश्व कप में 9 जून को न्यूयॉर्क में भारत और पाकिस्तान के बीच महा-मुकाबला होगा। इस बीच, खबर है कि आतंकी हमले की धमकी मिलने के बाद आईसीसी ने यहां सुरक्षा बढ़ा दी है। यह मैच न्यूयॉर्क के आइजनहावर पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।

ICC T20 WC 2024 IND vs PAK Newest Updates

आईसीसी के अनुसार, अफगानिस्तान और पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी संगठन आईएसआईएस- खुरासन ने भारत-पाक मैच में हमले की खुली धमकी दी है। इस संबंध में आतंकी संगठन का एक वीडियो सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसी अलर्ट पर है। आशंका जताई जा रही है कि मैच के दौरान लोन वूल्फ अटैक को अंजाम दिया जा सकता है। यही कारण है कि सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

naidunia_image

आइजनहावर पार्क स्टेडियम अमेरिकी शहर मैनहट्टन से कुछ ही दूरी पर स्थित है। यहां 3 से 12 जून तक ICC T20 WC के 8 मैच खेले जाना है। न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने आश्वस्त किया है कि मैच बिना किसी बाधा के होंगे, इसकी पूरी व्यवस्था है।

भारतीय टीम को अमेरिका में चार मैच खेलना है, जिनमें आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला मुकाबला शामिल है। इसके बाद पाकिस्तान, यूएसए और कनाडा के खिलाफ अंतिम ग्रुप स्टेज गेम शामिल हैं।

  • ABOUT THE AUTHOR
    Author

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here