कोई नही है टक्कर में… बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, हथिया ली नंबर वन की कुर्सी, 4 हजार रन भी किए पूरे

कोई नही है टक्कर में… बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, हथिया ली नंबर वन की कुर्सी, 4 हजार रन भी किए पूरे

हाइलाइट्स

बाबर आजम के टी20 इंटरनेशनल में 4000 रन पूरे बाबर ने विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ा

नई दिल्ली. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. बाबर ने यह कारनामा इंग्लैंड में मेजबान टीम के खिलाफ सीरीज के चौथे और आखिरी टी20 मैच में किया. उन्होंने इस मैच में 22 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली जिसमें 5 चौके और एक छक्का शामिल था. बाबर ने इस छोटी पारी के दौरान टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया. बाबर इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले गए इस मैच में बाबर ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 4,000 रन भी पूरे कर लिए.

बाबर आजम (Babar Azam) टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 4000 रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में विराट कोहली  (Virat Kohli) 4037 रन के साथ पहले नंबर पर हैं जबकि बाबर 4023 रन के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं. बाबर ने इंग्लैंड के खिलाफ अभी तक कुल 18 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 660 रन बनाए हैं वहीं विराट कोहली ने इंग्लैंड (ENG vs PAK) के खिलाफ खेले ओवरऑल 20 टी20 में 639 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच 619 रन के साथ तीसरे और पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान 560 रन के साथ चौथे नंबर पर हैं.

क्या वर्ल्ड कप देखने के लिए खराब करनी होगी नींद? कब शुरू होंगे मुकाबले, कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग

झुग्गियों से निकलकर टी20 वर्ल्ड कप टीम में बनाई जगह, बॉलिंग अटैक की करेगा अगुआई, संघर्षों से भरी है इस बॉलर की कहानी

बाबर, विराट और रोहित में चूहे बिल्ली का खेल!
विंडीज और अमेरिका की मेजबानी में आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में बाबर आजम, रोहित शर्मा और विराट कोहली में चूहे बिल्ली वाला खेल देखने को मिलेगा. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट पहले जबकि बाबर दूसरे वहीं रोहित तीसरे नंबर पर हैं. रोहित विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन कर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे कर सकते हैं वहीं बाबर की नजर विराट को पीछे छोड़ने पर होगी. बाबर 15 रन बनाते ही विराट कोहली को पीछे छोड़ देंगे. रोहित के नाम 3974 रन दर्ज है.

बाबर टी20 इंटरनेशनल में 4000 रन बनाने वाले पहले पाकिस्तानी बने
बाबर आजम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 4000 रन बनाने वाले पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. बाबर के बाद मोहम्मद रिजवान का नंबर आता है जिन्होंने 98 मैचों में 3203 रन बनाए हैं वहीं 119 मैचों में 2514 रन के साथ मोहम्मद हफीज तीसरे नंबर पर हैं. शोएब मलिक के नाम 124 मैचों में 2435 रन हैं.

Tags: Babar Azam, England vs Pakistan, Pakistan cricket workforce, Virat Kohli