PM Modi in KanyaKumari: PM मोदी की ‘ध्यान साधना’ पर राजनीति हुई तेज, विपक्ष ने कहा- प्रसारण पर लगे रोक

0
6
PM Modi in KanyaKumari: PM मोदी की ‘ध्यान साधना’ पर राजनीति हुई तेज, विपक्ष ने कहा- प्रसारण पर लगे रोक

लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव प्रचार का शोर थमने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ध्यान साधना के लिए कन्याकुमारी जाने वाले हैं। वह यहां पर अगले 24 घंटे ध्यान साधना करेंगे। इस दौरान वह पूरी तरह से मौन व्रत का पालन करेंगे। उनकी इस धार्मिक यात्रा पर देश भर में सियासत शुरू हो चुकी है।

By Nai Dunia Information Community

Edited By: Nai Dunia Information Community

Publish Date: Thu, 30 Could 2024 05:10:59 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 30 Could 2024 05:10:59 PM (IST)

पीएम मोदी की कन्याकुमारी की यात्रा

डिजिटल डेस्क, इंदौर। लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव प्रचार का शोर थमने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ध्यान साधना के लिए कन्याकुमारी जाने वाले हैं। वह यहां पर अगले 24 घंटे ध्यान साधना करेंगे। इस दौरान वह पूरी तरह से मौन व्रत का पालन करेंगे। उनकी इस धार्मिक यात्रा पर देश भर में सियासत शुरू हो चुकी है। विपक्ष ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए इसको मार्केटिंग का तरीका बता दिया है।

पीएम मोदी शेड्यूल के अनुसार शाम को पांच बजे कन्याकुमारी पहुंच जाएंगे। उसके बाद वह पूजा पाठ के लिए भगवती अम्मान के मंदिर जाएंगे। वह यहां पर शनिवार की दोपहर तक रुककर विवेकानं रॉक मेमोरियल में ध्यान लगाएंगे। पीएम मोदी की इस यात्रा में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। कन्याकुमारी में 2 हजार पुलिसकर्मी पीएम की सुरक्षा में लगे रहेंगे। पीएम मोदी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए समुद्र तट पर शनिवार तक पर्यटक नहीं आ सकेंगे। निजी नौकाएं भी इस दौरान बंद ही रहेंगी।

पीएम मोदी की धार्मिक यात्रा पर तेजस्वी यादव का बयान

तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी की कन्याकुमारी की यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा कि पीएम मोदी की यह यात्रा प्रचार का एक तरीका है। वह अपने साथ फोटोग्राफर ले जा रहे हैं, जो शूटिंग करेंगे। 2019 में भी उन्होंने यही किया था। उस दौरान वह गुफा में बैठे थे और उनके फोटोग्राफर फोटो खींच रहे थे। उनसे मैं अनुरोध यहीं करूंगा कि फोटोग्राफर ना लेकर जाएं। मीडिया के आने पर वह ध्यान नहीं कर पाएंगे।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here