Gold Charges in MP: दो दिन में चांदी के रेट 2200 रुपये बढ़े, जानिए इंदौर, रतलाम और उज्जैन सराफा का हाल

0
4
Gold Charges in MP: दो दिन में चांदी के रेट 2200 रुपये बढ़े, जानिए इंदौर, रतलाम और उज्जैन सराफा का हाल

इंदौर सराफा बाजार में सोना केडबरी नकद में 150 रुपये सुधरकर 72600 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी चौरसा नकद में 1000 रुपये और बढ़कर 89700 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।

By Prashant Pandey

Publish Date: Thu, 30 Might 2024 10:16:17 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 30 Might 2024 10:17:47 AM (IST)

Gold Charges in MP: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। ताजा इजराइली हमलों के बाद सराफा में भू-राजनीतिक स्थिति को लेकर चिंता फिर बढ़ गई है। बेस मेटल जैसे तांबा, जिंक आदि में जोरदार तेजी है। इस वजह से चांदी की कीमतों में जोरदार उछाल देखा जा रहा है।

इस वजह से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बुलियन मार्केट में सोना और चांदी के दाम फिर से उछलने लगे हैं। बुधवार को कामेक्स पर सोना केडबरी छह डालर सुधरकर 2362 डालर प्रति औंस और चांदी 49 सेंट बढ़कर 31.99 डालर पर कारोबार करती देखी गई।

Indore Sarafa Bazar: इंदौर सराफा बाजार में सोने और चांदी के रेट

इंदौर में सोना और चांदी की कीमतों में सुधार जारी रहा। सोना केडबरी नकद में 150 रुपये सुधरकर 72600 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी चौरसा नकद में 1000 रुपये और बढ़कर 89700 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।

आरटीजीएस में चांदी के दाम 94000 रुपये प्रति किलो तक बोले गए। कामेक्स पर सोना वायदा 2,362 डालर तक जाने के बाद 2345 डालर और नीचे में 2,340 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 32.29 डालर तक जाने के बाद नीचे में 31.18 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।

Ujjain Sarafa Bazar: उज्जैन सराफा बाजार में सोने और चांदी का रेट

उज्जैन सराफा में सोना स्टैंडर्ड 72700, सोना रवा 72600, चांदी पाट 90000, चांदी टंच 89800, सिक्का 800 रुपये।

Ratlam Sarafa Bazar: रतलाम सराफा बाजार में सोने और चांदी का रेट

रतलाम सराफा में चांदी चौरसा 94000, टंच 94100, सोना स्टैंडर्ड 74300 रवा 74250 रुपये। (आरटीजीएस भाव)।

  • ABOUT THE AUTHOR
    Author

    नईदुनिया डॉट कॉम इंदौर में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ डेस्क पर वरिष्ठ उप-संपादक। पत्रकारिता और जनसंचार में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से बैचलर और विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से मास्टर्स डिग्री। इंदौर में 2014

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here