T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज, पहले नंबर पर विराट कोहली

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज, पहले नंबर पर विराट कोहली

T20 World Cup 2024: क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में कई खिलाड़ियों ने अपने खेल को सभी को चौंकाया है। आइए जानते हैं टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों पर।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Wed, 29 Might 2024 09:52:58 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 29 Might 2024 09:52:58 PM (IST)

विराट कोहली (फाइल फोटो)

HighLights

  1. 2 जून से होगा टी20 वर्ल्ड कप का आगाज।
  2. वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जाएगा टूर्नामेंट।
  3. टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने बनाएं सर्वाधिक रन।

खेल डेस्क, नई दिल्ली। Most Runs in ICC Males’s T20 World Cup: आईपीएल के बाद अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 का काउंटडाउन शुरू हो गया है। 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टूर्नामेंट का आयोजन होगा। 2007 में अपनी शुरुआत के बाद से ही टी20 विश्व कप एक ऐसा मंच रहा है। जहां दुनिया भर के खिलाड़ियों ने अपनी विस्फोटक प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में कई खिलाड़ियों ने अपने खेल को सभी को चौंकाया है। आइए जानते हैं टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों पर।

विराट कोहली

27 मैचों में 81.50 के औसत के साथ 1,141 रन बनाकर विराट कोहली इस लिस्ट में टॉप पर हैं। उन्होंने एक भी शतक नहीं लगाया है, लेकिन 14 अर्धशतक जड़ चुके हैं। किंग कोहली का टी20 वर्ल्ड कप में स्ट्राइक रेट 131.30 का रहा है।

महेला जयवर्धने

श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज महेला जयवर्धने इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 39 की औसत और 134.74 की स्ट्राइक रेट से 1,016 रन बनाए हैं। जयवर्धने छह अर्धशतक और एक शतक लगा चुके हैं।

क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 34.46 की औसत और 142.75 की स्ट्राइक रेट से 965 रन बनाए हैं। यूनिवर्स बॉस ने इस टूर्नामेंट में दो शतक और सात अर्धशतक लगाए हैं।

रोहित शर्मा

शीर्ष पांच में सबसे अधिक मैच (39) खेलने वाले रोहित शर्मा 963 रन के साथ चौथे स्थान पर हैं। रोहित टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक छक्के (35) लगाने के मामले में दूसरे पायदान पर हैं। वे इस सत्र में एक हजार रन का आंकड़ा पार कर देंगे।

तिलकरत्ने दिलशान

श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान शीर्ष पांच में शामिल हैं। दिलशान ने 2007-16 के बीच टी20 विश्व कप में 30.93 की औसत से 897 रन बनाए हैं। जिसमें छह अर्धशतक शामिल हैं।

टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले 10 बल्लेबाज

1. विराट कोहली- 1141 रन

2. महेला जयवर्धने- 1016 रन

3. क्रिस गेल- 965 रन

4. रोहित शर्मा- 963 रन

5. तिलकरत्ने दिलशान- 897 रन

6. डेविड वॉर्नर- 806 रन

7. जोस बटलर- 799 रन

8. शाकिल अल हसन- 742 रन

9. एबी डिविलयर्स- 742 रन

10. केन विलियमसन- 699 रन

  • ABOUT THE AUTHOR
    Author

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह