IPL में हुई खूब ‘धुलाई’, पर T20 वर्ल्‍ड कप में बेजोड़ है इस पेसर का परफॉर्मेंस, भारत को रहना होगा सतर्क

0
3
IPL में हुई खूब ‘धुलाई’, पर T20 वर्ल्‍ड कप में बेजोड़ है इस पेसर का परफॉर्मेंस, भारत को रहना होगा सतर्क

नई दिल्‍ली. टी20 वर्ल्‍डकप (T20 World Cup 2024) में विकेट लेने की क्षमता और कसी हुई बॉलिंग के मामले में 30 वर्षीय एनरिक नोर्किया (Anrich Nortje) दक्षिण अफ्रीकी टीम (South Africa Cricket staff) के लिए ‘असेट’ साबित हुए हैं लेकिन आईपीएल 2024 में उन्‍हें खराब दौर से गुजरना पड़ा. भारत की प्रीमियर लीग में दिल्‍ली कैपिटल्‍स का यह बॉलर न केवल विकेट के लिए तरसता रहा बल्कि उनकी गेंदों की जमकर पिटाई भी हुई. यकीन करना मुश्किल हो रहा था कि यह वही नोर्किया हैं जो अपनी 145+ KM/H की गति और लेट स्विंग से नामी बैटरों के लिए मुसीबत बना करते थे.

आईपीएल 2024 में दिल्‍ली कैपिटल्‍स (DC) की ओर से 6 मैच खेलकर नोर्किया केवल 7 विकेट हासिल कर सके. चोट के चलते क्रिकेट से दूर रहने का असर इस गेंदबाज के प्रदर्शन में साफ नजर आया और पूरे समय वे संघर्ष करते ही नजर आए.

वेस्टइंडीज की 2 टी20 वर्ल्‍डकप जीत का ‘हीरो, विवादों से नाता, वॉर्न से हुई थी तकरार

IPL 2024 में रहे बेहद ‘खर्चीले’, मिले सिर्फ 7 विकेट
आईपीएल 2024 में नोर्किया 42.00 के खराब औसत से 7 विकेट ही ले सके. इस दौरान उनकी इकोनॉमी 13.36 की रही यानी प्रति ओवर उन्‍होंने 13 से अधिक रन खर्च किए. बॉलिंग के दौरान नोर्किया अपने टॉप परफॉर्मेंस से काफी दूर नजर आए. राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ मैच में तो उनके ओवर में अनकैप्‍ड प्‍लेयर रियान पराग ने दो छक्‍के और तीन चौके सहित 25 रन जड़े. जाहिर हैं, साढ़े 6 करोड़ रुपये कीमत के इस खिलाड़ी से दिल्‍ली कैपिटल्‍स को कहीं बेहतर प्रदर्शन की अपेक्षा थी. इससे पहले आईपीएल 2020 के 16 मैचों में 22 विकेट लेकर नोर्किया ने अपने पहले ही सीजन में चमक दिखाई थी. इस सीजन में 156 KM/H की गति से गेंद फेंककर भी उन्‍होंने सुर्खियां बटोरी थीं. 2021 के सीजन में उन्‍होंने 8 मैचों में 12 विकेट, 2022 में 6 मैचों में 9 विकेट और 2023 में 10 मैचों में 10 विकेट हासिल किए थे.

नोर्किया के समक्ष अब इस खराब दौर को भूलकर टी20 वर्ल्‍डकप 2024 में दक्षिण अफ्रीका के लिए बेहतर प्रदर्शन करने की चुनौती है. मुश्किल यह है कि उनके पास इसके लिए समय बेहद कम है. टी20 वर्ल्‍डकप 2024 में एडम मार्कराम की कप्‍तानी वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम को अपना पहला मैच 3 जून को श्रीलंका के खिलाफ खेलना है.

भाई जो टी20 वर्ल्‍डकप में साथ खेले, भारत-पाकिस्‍तान की एक-एक जोड़ी शामिल

टी20 वर्ल्‍डकप के सबसे ‘किफायती’ तेज गेंदबाज

टी20 वर्ल्‍डकप का पिछला प्रदर्शन इस मामले में नोर्किया के लिए ‘प्रेरणादायी’ हो सकता है. वे अब तक दो टी20 वर्ल्‍डकप खेले हैं और 10 मैचों में 9.90 के बॉलिंग औसत और 5.37 की इकोनॉमी से 20 विकेट अपने नाम किए हैं. 15 या इससे अधिक विकेट लेने वाले बॉलर्स में 10 से नीचे का औसत दर्ज करने वाले वे इकलौते बॉलर हैं. यही नहीं, 10 या इससे अधिक विकेट लेने वाले बॉलर्स में 6 से कम की इकोनॉमी (प्रति ओवर दिए गए रन) दर्ज करने वाले भी नोर्किया एकमात्र तेज गेंदबाज हैं.

बैटर जो 2 देशों से खेला, टी20 वर्ल्‍ड कप का रहा हिस्‍सा, भाई और दो बहनें भी इंटरनेशनल क्रिकेटर

2021 और 2022 के टी20 वर्ल्‍डकप में खेल चुके

कोराना के साए में 2021 में हुए टी20 वर्ल्‍डकप में नोर्किया ने 5 मैचों में 11.55 के औसत और 5.37 की इकोनॉमी से 9 विकेट हासिल किए थे. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन 8 रन देकर 3 विकेट था जो उन्‍होंने बांग्‍लादेश के खिलाफ किया था. ऑस्‍ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ मैचों में भी उन्‍होंने किफायती बॉलिंग करते हुए दो-दो विकेट लिए थे. 2022 के टी20 वर्ल्‍डकप में उन्‍होंने 5 मैचों में ही 8.54 के औसत और 5.37 की ही इकोनॉमी से 11 विकेट लिए. इस बार वे बांग्‍लादेश (4/10) और पाकिस्‍तान (4/41) के खिलाफ मैचों में चार-चार विकेट लेने में कामयाब रहे थे. दुर्भाग्‍यवश इन दोनों वर्ल्‍डकप में दक्षिण अफ्रीकी टीम दूसरे राउंड से आगे नहीं बढ़ सकी और नोर्किया को आगे के मैचों में बॉलिंग का मौका नहीं मिल सका.

VIDEO : मिस्‍बाह, डिविलियर्स, स्‍टीव वॉ और..अजीब तरीके से आउट हो हंसी के पात्र बने बैटर

टी20 WC में द. अफ्रीका का सर्वश्रेष्‍ठ बॉलिंग प्रदर्शन
टी20 वर्ल्‍डकप में दक्षिण अफ्रीका की ओर से सर्वश्रेष्‍ठ बॉलिंग विश्‍लेषण (4/10, विरुद्ध बांग्‍लादेश) नोर्किया के ही नाम पर है. यही नहीं, इस विश्‍व स्‍तरीय टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका की ओर से नोर्किया के अलावा मोर्ने मोर्केल ही दो बार पारी में चार विकेट ले पाए हैं.  दक्षिण अफ्रीका के वेन पर्नेल, जैक्‍स कालिस, डेल स्‍टेन, चार्ल लेंगरवेल्‍ट, इमरान ताहिर, क्रिस मॉरिस और लुंगी ए‍नगिडी टूर्नामेंट में एक-एक बार 4 विकेट ले चुके हैं.

वैसे नोर्किया ने अब तक तीनों फॉर्मेट में अच्‍छा प्रदर्शन किया है. 19 टेस्‍ट में 26.71 के औसत से 60 विकेट, 22 वनडे में 27.27 के औसत से 36 विकेट और 33 T20I में 21.44 के औसत से 38 विकेट वे ले चुके हैं. पीठ की चोट के कारण वे पिछले साल भारत में हुए वर्ल्‍डकप (वनडे) में नहीं खेल सके थे. दक्षिण अफ्रीकी स्‍पीडस्‍टर के पास टी20 वर्ल्‍डकप में अच्‍छा प्रदर्शन कर इसकी भरपाई का मौका है. नोकिया अगर अपने श्रेष्‍ठ फॉर्म में लौटे तो कगिसो रबाडा के साथ‍ विपक्षी बैटरों के लिए बड़ा खतरा साबित होने में सक्षम हैं.

Tags: Anrich Nortje, Icc T20 world cup, IPL 2024, South Africa Cricket, T20 World Cup

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here