seventh Part Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार का आज आखिरी दिन, 1 जून को वोटिंग, शाम को एग्जिट पोल

seventh Part Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार का आज आखिरी दिन, 1 जून को वोटिंग, शाम को एग्जिट पोल

सातवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर वोटिंग होगी। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट भी शामिल है। यहां मोदी का मुकाबला कांग्रेस के अजय राय से है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Thu, 30 Could 2024 07:33:01 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 30 Could 2024 07:39:09 AM (IST)

यूपी के अलावा बिहार और पश्चिम बंगाल भी उन राज्यों में शामिल हैं, जहां हर चरण में मतदान हुआ है।

HighLights

  1. 8 राज्यों की 57 सीटों पर होगा मतदान
  2. पीएम मोदी की सीट वाराणसी पर भी वोटिंग
  3. 4 जून को होने वाली मतगणना पर टिकी देश की नजर

एजेंसी, नई दिल्ली (seventh Part of Voting)। लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। शाम को चुनाव का शोर थम जाएगा। 1 जून को सातवें और आखिरी चरण में 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की कुल 57 सीटों पर मतदान होगा। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव में मतदान का क्रम समाप्त हो जाएगा।

1 जून को मतगणना होने के बाद एग्जिट पोल जारी किए जाएंगे। इनमें अनुमान लगाया जा सकता है कि देश में अगली सरकार किसकी बनेगी। वहीं 4 जून का इंतजार पूरा देश कर रहा है, जब मतगणना होगी।

Lok Sabha Election 2024 seventh Part of Polling

सातवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर वोटिंग होगी। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट भी शामिल है। यहां मोदी का मुकाबला कांग्रेस के अजय राय से है।

यूपी के अलावा बिहार और पश्चिम बंगाल भी उन राज्यों में शामिल हैं, जहां हर चरण में मतदान हुआ है। हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, झारखंड और चंडीगढ़ में भी मतदान होगा।

naidunia_image

सातवें चरण में हिमाचल प्रदेश की शिमला, चंडीगढ़ और पश्चिम बंगाल के कोलकाता में भी मतदान होगा। भीषण गर्मी के बीच मतदान प्रतिशत पर नजर रहेगी।

  1. बिहार: नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट, जहानाबाद
  2. हिमाचल प्रदेश: कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर, शिमला
  3. ओडिशा: मयूरभंज, बालासोर जाजपुर, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर, भद्रक
  4. पंजाब: गुरदासपुर, अमृतसर, खडूर साहिब, जालंधर (एससी), होशियारपुर (एससी), आनंदपुर साहिब, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब (एससी), फरीदकोट (एससी), फिरोजपुर, बठिंडा, संगरूर, पटियाला।
  5. उत्तर प्रदेश: महराजगंज, गोरखपुर,कुशीनगर,देवरिया,बांसगांव,घोसी,सलेमपुर,बलिया,गाजीपुर,चंदौली,वाराणसी,मिर्जापुर,रॉबर्ट्सगंज
  6. पश्चिम बंगाल: दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर
  7. उत्तराखंड: राजमहल, दुमका, गोड्डा
  8. चंडीगढ़: चंडीगढ़
  • ABOUT THE AUTHOR
    Author

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *