Odisha Bus Accident: ओडिशा के फिरिंगिया के पास पलटी बस, दो की मौत, नौ लोग घायल

Odisha Bus Accident: ओडिशा के फिरिंगिया के पास पलटी बस, दो की मौत, नौ लोग घायल

Odisha Bus Accident: हादसे दो लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। बस में करीब पचास लोग सवार थे। बस फिरिंगिया में एक मोड़ पर पलट गई।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Wed, 29 Could 2024 05:26:20 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 29 Could 2024 06:26:37 AM (IST)

फिरिंगिया के पास पलटी बस

एएनआई, भुनेश्वर। Odisha Bus Accident: ओडिशा के फिरिंगिया में एक सड़क हादसा हो गया। यहां एक बस के पलटने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। कंधमाल के कलेक्टर और डीएम आशीष ईश्वर पाटिल ने कहा कि हम घायलों के इलाज के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं।

बस में सवार थे 50 लोग

एसडीएम फूलबनी चित्तरंजन महंता ने कहा कि हादसे दो लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। बस में करीब पचास लोग सवार थे। बस फिरिंगिया में एक मोड़ पर पलट गई।

#WATCH | Two folks have been killed, whereas 9 others have been injured and admitted to the hospital after a bus overturned close to Odisha’s Phiringia: Chittaranjan Mahanta, SDM, Phulbani pic.twitter.com/ChRv9xt9WI

— ANI (@ANI) Could 28, 2024

पिछले महीने पुल के नीचे गिरी थी बस, 5 की हुई मौत

पिछले महीने जाजपुर जिले में बड़ा हादसा हो गया था। कोलकाता जा रही बस पुल से नीचे गिर गई थी। हादसे में पांच लोगों की जान चली गई थी और 40 लोग घायल हो गए। हादसा नेशनल हाईवे-16 पर बाराबती पुल पर हुआ था। बस में 50 लोग सवार थे। गाड़ी पुरी से कोलकाता जा रही थी। हादसे में चार पुरुषों और एक महिला की मौत हो गई। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मृतकों के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपये का मुआवजा देने का एलान किया।

  • ABOUT THE AUTHOR
    Author

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह