Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
By Arvind Dubey
Publish Date: Wed, 29 Might 2024 08:00:24 AM (IST)
Up to date Date: Wed, 29 Might 2024 01:20:58 PM (IST)
एजेंसी, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होना है। इसके लिए अंतिम दौर का चुनाव प्रचार जारी है। इसके बाद भी को 4 जून को इंतजार रहेगा जब लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होंगे। यहां पढ़िए 29 मई 2024, बुधवार की चुनाव से जुड़ी बड़ी खबरें
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर के बयान पर एक बार फिर बवाल हो गया है। उन्होंने 1962 के भारत-चीन युद्ध का जिक्र करते समय ‘कथित चीनी आक्रमण’ शब्द का इस्तेमाल किया, जिस पर भाजपा ने प्रतिक्रिया दी है। भाजपा का कहना है कि इस बयान के जरिए कांग्रेस ने चीन को क्लीन चिट दी है, जबकि आज भी उस युद्ध में हड़पी गई भारत की जमीन चीन के कब्जे में है। राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के कहने पर यह बयान दिया गया है।
हालांकि अय्यर ने तत्काल माफी मांग ली और कांग्रेस ने भी खुद को इससे अलग कर लिया है, लेकिन भाजपा की ओर से लगातार प्रतिक्रिया जारी है।
बता दें, अय्यन ने मंगलवार को फॉरेन कॉरेस्पोंडेंट्स क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। यहां का ए कथित वीडियो तेजी से वायरल हुआ। इसके बाद कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता ने इस शब्द का इस्तेमाल करने के लिए तत्काल माफी मांगी थी। कांग्रेस खुद को इस बयान से अलग रखती है।
मणिशंकर अय्यर कहते हैं कि 1962 में चीन ने कथित तौर पर भारत पर आक्रमण किया था। क्या यह बात राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे की मंजूरी के बिना कही जा सकती है? वे लोग चुप क्यों हैं? हम सभी भारत और चीन के संबंध जानते हैं। भारत ने हमेशा चीन को उसकी जगह दिखाई है। इसमें हमें गर्व है। ऐसे समय में कांग्रेस और मणिशंकर अय्यर का यह संकेत कांग्रेस पार्टी की भारत विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। – गौरव भाटिया, भाजपा प्रवक्ता
भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा- कांग्रेस नेता अय्यर 1962 के चीनी आक्रमण पर पर्दा डालना चाहते हैं, जिसके बाद चीनियों ने 38,000 वर्ग किमी भारतीय क्षेत्र पर अवैध कब्जा कर लिया था। यह कांग्रेस का चीनियों के प्रति प्रेम बताता है?
#WATCH | BJP chief Gaurav Bhatia says,”…Mani Shankar Aiyar says that in 1962 China allegedly invaded India. Can this occur with out the approval of Rahul Gandhi and Maillikarjun Kharge who’re silent? Why this silence? Everyone knows the connection between India and China,… pic.twitter.com/dXkZt6uFsq
— ANI (@ANI) Might 29, 2024