IPL Ultimate में हुई बारिश तो क्या होगा? कैसे किया जाएगा चैंपियन का फैसला, किसे मिलेगी चमचमाती ट्रॉफी

IPL Ultimate में हुई बारिश तो क्या होगा? कैसे किया जाएगा चैंपियन का फैसला, किसे मिलेगी चमचमाती ट्रॉफी

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2024 अब अपने आखिरी पड़ा पर पहुंच चुका है. टूर्नामेंट से 8 टीमें बाहर हो चुकी हैं और अब फाइनल की दो टीमों के बीच चैंपियन का फैसला किया जाएगा. कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 26 मई को एक दूसरे के सामने होगी. क्वालीफायर में भी इन्हीं टीमों के बीच मुकाबला खेला गया था जहां गौतम गंभीर की टीम ने आसान जीत दर्ज की थी.

कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम का प्रदर्शन इस बार लाजवाब रहा है. टीम ने लगातार जीत पर जीत दर्ज करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया. 14 में से 9 मैच जीतकर टीम ने 18 अंक हासिल किए थे जबकि दो मैच बारिश की वजह से धुलने से 1-1 अंक मिले. अंक तालिका में कोलकाता की टीम ने टॉप पर रहते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई. हैदराबाद की टीम का एक भी एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. 14 में से 8 जीत और 1 बारिश से बाधित मैच के अंक मिलाकर कुल 17 अंक लेकर टीम दूसरे स्थान पर रही थी.

क्या फाइनल में है रिजर्व डे?
इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है या नहीं इसको लेकर स्थिति साफ नहीं है. पिछली बार फाइनल मुकाबला पहला दिन नहीं खेला जा सका था और फैसला रिजर्व डे पर आया था. अगर ऐसा कुछ हुआ तो यहां भी रिजर्व डे में मामला पहुंच सकता है.

क्या हुआ अगर मैच में बारिश आई
अगर आईपीएल फाइनल में बारिश ने खलल डाली तो कम कम 5-5 ओवर का मैच कराए जाने की कोशिश की जाएगी. अगर यह भी संभव ना हो पाया तो सुपर ओवर से मैच का नतीजा निकाला जाएगा. इसे भी नहीं कराया जा सका तो फिर फैसला अंक तालिका में उपर रहने वाली टीम को विजेता घोषित कर दिया जाएगा.

बारिश की संभावना कितनी
आईपीएल फाइनल 2024 का आयोजन चेन्नई में किया जाना है. इस मैच के लिए मौसम विभाग की तरफ से फैंस के लिए अच्छी खबर है. मुकाबले के दौरान 26 तारीख को बारिश की संभावना बेहद कम है. 5 से 7 फीसदी बारिश के आने का पूर्वानुमान है. दिन का तापमान अधिकतम 37 जबकि न्यूनतम 29 डिग्री रहने की उम्मीद है. 43 किलो मीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलेगी.

Tags: IPL 2024, KKR vs SRH