उज्जैन मक्सी मार्ग स्थित कायथा टोल से गुजर रहे ट्रक की बॉडी में महिला टोलकर्मी की साड़ी उलझ गई, जिससे वह असंतुलित होकर गिर गई और ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
By Hitendra Tiwari
Publish Date: Fri, 24 Might 2024 10:19:06 AM (IST)
Up to date Date: Fri, 24 Might 2024 10:19:06 AM (IST)
HighLights
- ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत
- ट्रक की बॉडी में उलझ गई थी साड़ी
- मृतिका के परिजनों को मिलेगी आर्थिक सहायता
Ujjain Information नईदुनिया प्रतिनिधि, कायथा। उज्जैन मक्सी मार्ग स्थित टोल पर गुरुवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। टोल से गुजर रहे ट्रक में महिला टोलकर्मी की साड़ी उलझ गई। जिससे वह असंतुलित होकर गिर गई। पहिए के नीचे दबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना सीसीटीवी फुटेज रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।
बताया जा रहा है कि कायथा टोल नाके का संचालन महिला स्व सहायता समूह द्वारा किया जाता है। अस्मिता पत्नी दिलीप राठौर निवासी कायथा टोल पर महिला समूह की सदस्य थी। गुरुवार सुबह उज्जैन की ओर से आ रहा ट्रक टोल पर रुका था। इस दौरान उसने टोल रसीद भी कटवाई।
जब बैरियर खोलने के बाद चालक ने ट्रक आगे बढ़ाया तो समीप सीढ़ियों से उतर रही अस्मिता की साड़ी ट्रक की बाॅडी में उलझ गई। वह संतुलन बिगड़ने से गिर गई और ट्रक की चपेट में आ गई। पहिये के नीचे दबने से अस्मिता की मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। ट्रक चालक को थाने पर बिठाया गया है।
अस्मिता के स्वजन को दी जाएगी चार लाख की आर्थिक सहायता
कायथा टोल नाके पर हुई दुखद दुर्घटना में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार एसडीएम तराना राजेश बोरासी द्वारा आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार कर प्रेषित किया गया है। एसडीएम बोरासी ने बताया कि मृतक अस्मिता राठौर के स्वजन को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की जाएगी।