Gwalior Taran Pushkar News: रिसोर्ट, होटल और क्लब.. सिर्फ यहीं वैध स्विमिंग पूल

Gwalior Taran Pushkar Information: रिसोर्ट, होटल और क्लब.. सिर्फ यहीं वैध स्विमिंग पूल

शहर में कई जगह अवैध स्विमिंग पूल चल रहे हैं। जहां लोगों की सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं है- न तो यहां लाइफ गार्ड है, न कोच और न ही कोई अन्य व्यवस्था। यही वजह है- शहर में करीब 15 से ज्यादा अवैध स्वीमिंग पूल हादसों को न्यौता दे रहे हैं।

By anil tomar

Publish Date: Tue, 14 Might 2024 09:09:04 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 14 Might 2024 09:09:04 AM (IST)

HighLights

  1. शहर में कई जगह अवैध स्विमिंग पूल चल रहे हैं
  2. सिर्फ रिसोर्ट, होटल और क्लब में बने स्विमिंग पूल ही वैध हैं

Gwalior Taran Pushkar Information: नप्र, ग्वालियर। शहर में कई जगह अवैध स्विमिंग पूल चल रहे हैं। जहां लोगों की सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं है- न तो यहां लाइफ गार्ड है, न कोच और न ही कोई अन्य व्यवस्था। यही वजह है- शहर में करीब 15 से ज्यादा अवैध स्वीमिंग पूल हादसों को न्यौता दे रहे हैं। यही वजह है- बड़ागांव में अवैध रूप से संचालित हो रहे स्विमिंग पूल में डूबकर पवन वर्मा की मौत हो गई, उसे पानी से बाहर निकालने तक की व्यवस्था और एक्सपर्ट स्विमिंग पूल पर मौजूद नहीं था। अवैध रूप से संचालित हो रहे स्विमिंग पूल में नहाने के लिए जा रहे लोगों के साथ यहां खुलेआम पार्टियां भी हो रही हैं। यहां शराब परोसी जाती है, शराब पीकर पानी में उतरते हैं।

सिटी प्लानर बोले- सिर्फ रिसोर्ट, होटल और क्लब में बने स्विमिंग पूल ही वैध

जब सिटी प्लानर पवन सिंघल से बात की गई तो वह बोले कि सिर्फ रिसोर्ट, होटल और क्लब में बने स्विमिंग पूल ही वैध हैं। इनकी अनुमति ली गई है, इसके अलावा सभी अवैध हैं। इन पर कार्रवाई कराई जाएगी।

नशेबाजों की पार्टी बन रही हादसों की वजह

नशेबाजों की पार्टी लगातार हादसों की वजह बन रही हैं। पवन वर्मा भी अपने दोस्तों के साथ यहां पहुंचा था। इससे पहले सिटी सेंटर इलाके में होटल वैली व्यू में नशे में जिन गुंडों ने कदम सिंह लोधी को गोली मारी, वह रिसोर्ट से पूल पार्टी कर लौटे थे।

फरियादी का इंतजार, पूल संचालक पर होगी एफआइआर

पवन वर्मा के शव का सोमवार को पोस्टमार्टम हुआ। उसके शव का पोस्टमार्टम पांच डाक्टरों के पैनल से कराया गया। आइपीएस अनु बेनीवाल ने बताया कि पोस्टमार्टम के दौरान वीडियोग्राफी भी कराई गई है। इस मामले में पूल संचालक वासुदेव यादव पर एफआइआर की तैयारी है, लेकिन पुलिस को फरियादी का इंतजार है। उसकी लापरवाही इस हादसे की वजह है, इसलिए इस मामले में एफआइआर होगी। यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे। अब पूल संचालक ने पुलिस को बताया कि उसने तहसीलदार कार्यालय में अनुमति के लिए आवेदन किया था, लेकिन अनुमति वह नहीं दिखा सका है। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज पुलिस ने देखे , तबीयत खराब होते दिखी: पुलिस ने स्विमिंग पूल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे। इसमें पवन अपने दोस्तों के साथ नजर आया। स्विमिंग पूल में जाने के बाद वह एक बार बाहर आया था, उसकी तबियत बिगड़ती भी दिख रही है।

यह इलाके जहां अवैध रूप से संचालित हो रहे स्विमिंग पूल

सिरोल द्य हुरावली द्य पुरानी छावनी द्य बहोड़ापुर द्य भिंड रोड,शिवपुरी लिंक रोड

  • ABOUT THE AUTHOR
    Author

    2000 से पत्रकारिता में हूं। दैनिक जागरण झांसी, नवभारत में रिपोर्टर के रूप में काम किया है। दैनिक भास्कर भीलवाड़ा, अजमेर में रिपोर्टर रहा। 2007 से 2013 तक दैनिक भास्कर के मुरैना कार्यालय में ब्यूरो चीफ के रूप मे